दवा सेवन के द्वितीय दिवस पर पन्ना नगरीय क्षेत्र में वार्ड बार सघन निरीक्षण - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 13 जनवरी 2020

दवा सेवन के द्वितीय दिवस पर पन्ना नगरीय क्षेत्र में वार्ड बार सघन निरीक्षण

पन्ना | 13-जनवरी-2020
 



 

    जिला मलेरिया अधिकारी पन्ना ने बताया है कि राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर राज्य एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा पन्ना नगर के विभिन्न वार्डो में जाकर सामूहिक दवा सेवन कार्य का निरीक्षण किया गया एवं जन जागरूकता व सामूहिक बैठक का आयोजन कर लोगों को दवा सेवन करने हेतु प्रेरित किया गया। ताकि नगरीय क्षेत्र में 100 प्रतिशत सामूहिक दवा सेवन को सुनिश्चित किया जा सके। क्योंकि पन्ना नगर जिले में आने वाले 17 हाईरिस्क वाले स्थानों में एक है व वर्तमान मंे पन्ना नगरीय क्षेत्र में फायलेरिया के 145 केस वा 65 हाईड्रोसिल के केस है।
     उन्होंने बताया कि इस निरीक्षण के दौरान वार्ड क्र.04 में एक संगोष्ठि का आयोजन किया गया। जिसमें नागरिकों के अलावा पत्रकार श्री मनीष मिश्रा, श्री सुनील अवस्थी भी सम्मिलित हुये, श्री मिश्रा द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को दवा सेवन के लिए घर-घर जाकर समझाईस देने की बात कही गई, जिससे कि व्यक्तियों की सोच में बदलाव किया जा सकें। तभी इस कार्यक्रम को जनअभियान में बदला जा सकता है और शतप्रतिशत दवा सेवन कराने का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
    इस दौरान राज्य स्तर से स्टेट कॉर्डीनेटर डब्ल्यू.एच.ओ. डॉ0 मंजुलता शर्मा द्वारा बताया गया कि इस बीमारी को होने में कम से कम 8 माह और अधिक से अधिक 10 साल तक का समय लग सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को समुदाय में इस दवा का सेवन साल में एक बार अवश्य करना है। इस दवा से हांथ, पैर, अण्डकोष और स्तनग्रन्थियों में सूजन अर्थात फायलेरिया से सुरक्षा के साथ-साथ पेट में कृमि की समस्या से भी निजात मिलती हैं। यह दवा पूर्णतः सुरक्षित है। केवल उसी व्यक्ति को हल्का सा बुखार आ सकता है जिसके शरीर में पहले से ही गंदे पानी में पनपने वाले संक्रमित क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फायलेरिया के कृमि मौजूद होते है। स्वस्थ व्यक्तियांे को फायलेरिया रोधी दवा डीईसी और एल्वेंडाजॉल की एक खुराक सालभर के लिए एक टीका की तरह सुरक्षा कवच प्रदान करती है। इस संगोष्ठि में जिला मलेरिया अधिकारी श्री एच.एम. रावत, लैप्रा सोसायटी के प्रोजेक्ट मेनेजर डॉ श्री वीरेन्द्र दुवे, मलेरिया निरीक्षक श्री प्रकाश आठ्या, वार्ड की दवा सेवक सुपरवाईजर संध्या द्विवेदी, कु0 दृष्टि रेजा और वार्ड के दवा सेवक सम्मिलित हुये।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES