डेंगू बुखार से बचाव एवं रोकथाम के लिए जरूरी उपाय - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 18 जनवरी 2020

डेंगू बुखार से बचाव एवं रोकथाम के लिए जरूरी उपाय

सीहोर | 18-जनवरी-2020
 



 

     डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिये प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए होम्योपैथी की इपीटोरियम पर्फ 200 की 5-5 गोली तीन सप्ताह के किसी एक दिन एक-एक बार लेने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि एक प्रकार के वायरस से होता है जिसे “डेन वायरस” भी कहते हैं। एडीज नामक मच्छर के काटने से यह वायरस शरीर में प्रवेश् करता है इसके 5-6 दिन पश्चाम डेंगू के लक्षण उभर कर सामने आते हैं। डेंगू बुखार में तेज बुखार जो 2 से 7 दिन तक रह सकता है। सिरदर्द, आंखों के आसपास दर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, जोड़ों में दर्द, गले में खरास, शरीर पर लाल चकत्ते, आंखों के आसपास व चेहरे में सूजन डेंगू होने की निशानी है। डेंगू बुखार आने पर होम्योपैथिक औषधि “इपीटोरियम पर्फ 200” की एक-एक खुराक(5-5 गोलियां) लगातार तीन सप्ताह (तीन सण्डे) तक लें ताकि आप अपने व अपने परिवार को डेंगू- चिकनगुनियां से बचाव कर सकें। इस होम्योपैथिक औषधि का किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता है। यह औषधि शासकीय होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय से सम्बद्ध चिकित्सालयों और विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे शिविरों में नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES