दूध अब 700 रूपए प्रति किलो फेट में खरीदा जाएगा दुग्ध संघ अध्यक्ष ने समितियों की ली बैठक - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

दूध अब 700 रूपए प्रति किलो फेट में खरीदा जाएगा दुग्ध संघ अध्यक्ष ने समितियों की ली बैठक

खरगौन | 09-जनवरी-2020
 



 

     इंदौर सहकारी दुग्ध संघ द्वारा समितियों के माध्यम से खरीदें जाने वाले दूध में 50 रूपए प्रति किलों फेट में वृद्धि की गई है। इसके अलावा दुग्ध संघ ने पूर्व में बंद की गई कई योजनाओं को पुनः प्रारंभ कर दिया है। दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने गत दिवस बुधवार को खरगोन के सांची संयत्र पर जिले की 250 समितियों के अध्यक्षों, सचिवों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में अध्यक्ष श्री पटेल ने दुग्ध उत्पादकों के लिए संचालक मंडल द्वारा लिए गए निर्णयों के बारे में अवगत कराया। पूर्व में कृषकों से 650 रूपए प्रति किलो फेट की जगह पर 700 रूपए प्रति किलो फेट 11 जनवरी 2020 से खरीदने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से दुग्ध उत्पादकों को दूध का भाव 3 से 4 रूपए प्रति लीटर का फायदा होगा। बैठक में दुग्ध संघ के संचालक किशोर परिहार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एनके त्रिवेदी, सहायक महाप्रबंधक एलएन महाजन और एनपी साहू उपस्थित रहे।

पुनः प्रारंभ हुई सांची चिकित्सा सहायता योजना

    दुग्ध संघ द्वारा दुध उत्पादन किसानों के लिए पूर्व में बंद की गई सांची चिकित्सा सहायता योजना को 1 जनवरी 2020 से पुनः प्रारंभ कर दिया गया है। इस योजना में दुग्ध उत्पादक सदस्य उसके पति-पत्नी व दो अवयस्क बच्चों के इलाज के लिए 15 हजार रूपए का खर्च संघ वहन करेगा। इसके अलावा पूर्व में बीमा योजना में वार्षिक प्रीमियम किसान द्वारा वहन की जाती थी। अब यह प्रीमियम भी संघ द्वारा वहन की जाएगी। दुग्ध उत्पादक किसान की दुर्घटना में अपंगता होने पर 1 लाख रूपए की बीमा राशि तथा मृत्यू होने पर 2 लाख रूपए की बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा।

शुद्ध के लिए युद्ध मुहिम में दुग्ध संघ भी

     बैठक में अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने समिति के अध्यक्षों व सचिवों को बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध मुहिम को ध्यान में रखते हुए दूध उपभोक्ताओं के लिए शुद्ध पाषचुरीकृत जीरों बैक्टिीरिया रहित दुध व दुग्ध उत्पाद इंदौर सहकारी दुग्ध संघ उपलब्ध कराएगा। दूध क्रय भाव में वृद्धि होने से सांची गोल्ड, षक्ति एवं चाय स्पेषल के भाव व अमुल के समतुल्य किए गए है। जिले की समस्त दुग्ध सहकारी समितियों के अध्यक्षों को बताया गया कि समिति के सदस्य की मृत्यू होने पर 5 हजार रूपए की अंतेष्ठी अनुग्रह राषि का भुगतान परिवार को तत्काल परिवार को करने का निर्णय भी लिया गया है। साथ ही कृषक अध्ययन भ्रमण योजना को पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES