गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्‍लास एवं गरिमामय रूप से मनाया जाएगा आकर्षक परेड, चलित झांकियां और सांस्‍कृतिक कार्यक्रम होंगे शामिल, जिले का मुख्‍य समारोह लाल परेड ग्राउंड केन्‍ट में - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्‍लास एवं गरिमामय रूप से मनाया जाएगा आकर्षक परेड, चलित झांकियां और सांस्‍कृतिक कार्यक्रम होंगे शामिल, जिले का मुख्‍य समारोह लाल परेड ग्राउंड केन्‍ट में

गुना | 16-जनवरी-2020
 



 

 

 


    जिले में गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2020  हर्षोल्‍लास एवं गरिमामय रूप से मनाया जाएगा। जिले का मुख्‍य समारोह स्‍थानीय लाल परेड ग्राउंड केन्‍ट गुना में मुख्‍य अतिथि के आगमन प्रात: 09:00 बजे से प्रारंभ होगा। गणतंत्र दिवस समारोह व्‍यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्‍न कराने कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार द्वारा जिले के विभिन्‍न अधिकारियों को दायित्‍वों का निर्धारण कर समय सीमा में कार्य संपादित करने सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।  
    उन्‍होंने समारोह में आकर्षक एवं अनुशासित मार्च पास्‍ट के लिए अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी 2020 को करने, परेड में पुलिस, एस.ए.एफ., होमगार्ड, एन.सी.सी. सीनियर, जूनियर, स्‍काउट गाइड्स, वन और शौर्यादल कि टुकडियों को शामिल करने, विकासीय उपलब्धियों को प्रदर्शित करने, शिक्षा, कृषि, पशुधन, उद्योग, आदिम जाति, लोक स्‍वास्‍थ्‍य, यांत्रिकी, स्‍वास्‍थ्‍य, उद्यानिकी, वन, पंचायत, विद्युत विभाग, शहरी विकास, जल संसाधन, जेल एवं एन.आर.एल.एम. विभागों द्वारा चलित झांकियां निकालने और देश की एकता एवं अखण्‍डता तथा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगा-रंग सांस्‍कृति कार्यक्रमों को समारोह में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने विभिन्‍न विभागों में कार्यरत उत्‍कृष्‍ट और उल्‍लेखनीय कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को पुरूस्‍कृत करने कार्यालय प्रमुखों से आवश्‍यक प्रस्‍वाव 21 जनवरी 2020 तक अपर कलेक्‍टर गुना को अनिवार्यत: प्रेषित करने के निर्देश दिए है।  
    उन्‍होंने गणतंत्र दिवस की संध्‍या पर शासकीय भवनों में विद्युत रोशनी करने तथा गणतंत्र दिवस के दिन प्रात: 07:30 बजे स्‍कूली बच्‍चों की प्रभातफेरी निकाली जाने के निर्देश भी दिए। उन्‍होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से बच्‍चों की प्रभातफेरी ए.बी. रोड को छोडकर निकाली जाए।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES