गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण भव्यता एवं गरिमामय तरीके से मनाया जायेगा - कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 13 जनवरी 2020

गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण भव्यता एवं गरिमामय तरीके से मनाया जायेगा - कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास

मुरैना | 13-जनवरी-2020
 



 

 

 


   

    मुरैना जिले में गणतंत्र दिवस गरिमा पूर्ण ढंग से भव्य समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा, जहां प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा और संयुक्त परेड की सलामी ली जायेगी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। यह बैठक कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, अपर कलेक्टर श्री एस.के. मिश्रा, एसडीएम, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, आयुक्त नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता, पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।  
    कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। इसके पश्चात एस.ए.एफ, जिला पुलिस बल, जेल वार्डन सीनियर और जूनियर एन.सी.सी. वॉयज, स्काउट्स गाइड जूनियर रेडक्रॉस, और केन्द्रीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया जायेगा। परेड की फायनल रिहर्सल 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे होगी।
    कलेक्टर ने बताया कि इलेक्शन, फसल माफी, बेटी बचाओ, स्वच्छता, सघन मिशन इन्द्रधनुष, आकांक्षीय ब्लॉक पहाडगढ़, निःशक्त रोकथाम, नदी पुर्नजीवन, गोशाला, आदि पर 13 विभागों की झांकियां निकाली जायेंगी। झांकियां शासन की प्राथमिताओं संबधी नये नये नवाचार पर आधारित रहेंगीं। झांकियां 24 जनवरी तक सम्पूर्ण डिटेल अंतिम रूप से तैयार हों, जिसे सीईओ जिला पंचायत को अवलोकित करायें और 26 जनवरी को प्रातः 7 बजे मुख्य समारोह स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिये।
    कलेक्टर ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी एवं व्यवस्था का उत्तर दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और जिला शिक्षा अधिकारी का रहेगा, जिसमें सेन्ट्रल स्कूल, उत्कृष्ट एवं एमएलबी कॉलेज सहित अन्य 3 अशा.स्कूलों की छात्रायें शामिल रहेगी। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम बोलने की बजाय पेन्ड्रायव में पहले से ही चयनित रहेंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पीटी के लिये फायनल रिहर्सल से पहले 16 जनवरी को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दोपहर 12 बजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तैयारियों की रिहर्सल का अवलोकन करेंगे। कार्यालयों में पद के अनुरूप उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधीनस्थ कर्मचारियों को पुरूस्कृत करने के लिये सूची 20 जनवरी तक जिला कार्यालय में उपलब्ध करावें।
     उन्होंने कहा कि सभी स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जो नगर भ्रमण के उपरान्त समारोह स्थल पर पहुंचेंग। परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार वितरण के पश्चात मुख्य समारोह सम्पन्न होगा। इसके साथ ही उन्होने ग्रामीण, शहरी क्षेत्र के स्वच्छता पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति, संस्थागत एवं विभाग को उत्कृष्ट पुरूस्कार देने की बात भी कही।
    गणतंत्र दिवस के सभी कार्यक्रम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुरैना के समक्ष में रहेंगे। कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, पेयजल, बैठक व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई। मुख्य समारोह से पहले सभी शिक्षण संस्थाओं में प्रात 7.30 बजे तथा शासकीय कार्यालय भवनों पर प्रातः 8.00 बजे कार्यालय प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES