गौशाला का निर्माण होने से हमारी फसल नष्ट नहीं होगी (खुशियों की दास्तां) - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

गौशाला का निर्माण होने से हमारी फसल नष्ट नहीं होगी (खुशियों की दास्तां)

मुरैना | 16-जनवरी-2020
 



 

 

 

   


    पहाड़गढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सिकरौदा के ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि प्रदेश सरकार ने हम किसानों लोगों की सुन ली और गौशाला का निर्माण कर अब हमारी फसल सकुशल शतप्रतिशत घर आ सकेगी। यह प्रदेश सरकार की नव नियुक्त योजना गौशाला निर्माण से साकार हुआ है।
    सिकरौदा निवासी सुरेश सिंह भदौरिया, गिर्राज सिंह जादौन, शशीकान्त शर्मा और सरनाम सिंह जादौन ने एक स्वर में कहा कि गौशाला निर्माण गौशाला के न होने से हमारी फसल को आवारा गौवंश एवं अन्य जानवर नष्ट कर देते थे, जब फसल पकने को आती थी, तब आवारा गौवंश अपनी भूख मिटाने के लिये सारी फसल को चौपक कर देते थे। हम किसान बन्धुओं को फसल की रखवाली करने के लिये पूरी रात खेतो पर रखवाली करना पड़ती थी। जिसमें परिवार के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति को फसल की रखवाली करने के लिये छोड़ दिया जाता था। बेचारा परिवार का मुखिया फसल को बचाने के लिये खेतों पर रात गुजारता था। जिसमें कभी आंधी-तूफान और कभी-कभी तो बरसात में भी खेतों पर छाव करके रूकना पड़ता था। क्षेत्र के किसान आये दिन इस बात से चिन्हित थे कि प्रदेश सरकार कोई नई योजना प्रारंभ करें, जिससे आवारा गौवंश को रखने का प्रबंध हो सके। इस तरह आवारा गौवंश खेतों पर घूमेगा तो हमारी फसल तो बर्वाद होगी ही साथ ही खेती हमारे लिये घाटे का सौदा बनकर रह जायेगी।
    प्रदेश सरकार के मुखिया श्री कमलनाथ ने सत्ता हासिल करने के बाद प्रदेश में एक हजार गौशालाये बनाने का निर्णय लिया। जिसके तहत मुरैना जिले में प्रथम फेस में 30 गौशालाओं का निर्माण करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ। जिसमें ग्राम सिकरौदा में गौशाला बनकर तैयार हुई और आवारा गौवंश को गौशालाओं में रखना प्रारंभ हुआ। गौशाला में शासन द्वारा गायों की सुरक्षा, भूसा रखने के लिये व्यक्ति तैनात किये गये है, ईलाज के लिये चिकित्सों की ड्यूटियां लगाई गई और समस्त गायों के लिये चारा भूसा का प्रबंध किया गया। अब हम बहुत संतुष्ट है, अब हमारे गांव में एक भी आवारा गौवंश घूमता हुआ नहीं दिखाई देता है, और न ही अपने खेत की रखवाली करने के लिये जाना पड़ता है। ऐसी प्रदेश सरकार के मुखिया ने हमाई बात सुनली और गौशाला का निर्माण करा दिया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES