ग्राम खोह में हेण्डपम्प लगने से पेयजल की समस्या हुई दूर (खुशियों की दास्तां) - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 13 जनवरी 2020

ग्राम खोह में हेण्डपम्प लगने से पेयजल की समस्या हुई दूर (खुशियों की दास्तां)

मुरैना | 13-जनवरी-2020
 



 

 

 


   


  

  जौरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत टिकटोली गुर्जर के अन्तर्गत ग्राम नाथ का पुरा में शासन द्वारा हेण्डपम्प खनन होने से अब हम लोगों को दूसरे गांव में पानी लेने के लिये दूसरे गांव में नहीं जाना पड़ेगा। यह बात अपने शब्दों में गांव नाथ पुरा के बचनो, कमलेश और नत्थी ने कही।  
    पिछले दिनों जनसुनवाई के दौरान जौरा विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत टिकटोली गुर्जर की ग्राम पंचायत नाथ का पुरा निवासी करीबन दो दर्जन महिला पुरूषों ने अपने पेयजल की समस्या से कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास को अवगत कराया। ग्रामीणों की आवाज सुनते ही कलेक्टर ने मौके पर दूरभाष पर कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री आरएम करैया को निर्देश दिये कि ग्राम नाथ का पुरा में तत्काल हेण्डपम्प का खनन किया जाये। कार्यपालन यंत्री श्री आरएन करैया ने टीम के साथ स्थल का निरीक्षण किया जहां पहाड़ी इलाका पूर्णतः था, फिर भी पीएचई द्वारा उत्कृष्ण मशीन के माध्यम से मात्र 5 दिन के अन्दर हेण्डपम्प का खनन कर ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से निजाद दिलाई। हेण्डपम्प से निकले हुये पानी को पीकर ग्रामीणों ने कहा कि सरकार ने हमारी बात सुन ली नहीं तो हमें पीने का पानी ग्राम तुस्सीपुरा से लाना पड़ता था। जिसमें हमारी महिलायें पूरे समय पानी लाने का ही कार्य करती थीं, हम पुरूष लोक दिहाड़ी मजदूरी करते थे। हेण्डपम्प लगने से हमारी महिलाओं को दूसरे गांव में पीने का पानी लेने के लिये अब नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि अब हमारे गांव में ही हेण्डपम्प स्थापित हो चुका है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES