ग्रामीण क्षेत्र के सुधारे गये 3.12 लाख बिगड़े हैण्डपंप - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 7 जनवरी 2020

ग्रामीण क्षेत्र के सुधारे गये 3.12 लाख बिगड़े हैण्डपंप

सिंगरौली | 07-जनवरी-2020
 



 

     प्रदेश में पिछले एक वर्ष में ग्रामीण क्षेत्र के 3 लाख 12 हजार बिगड़े हैण्डपंपों के सुधार कर चालू किया गया है। इस अवधि में 6 हजार से अधिक नवीन हैण्डपंप भी लगाये गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 3 हजार से अधिक बंद पड़ी नल जल योजनाओं में सुधार कराके उन्हें चालू कराया गया है। साथ ही हैण्डपंपों में 6700 से अधिक सिंगिल फेश मोटर लगाकर पेयजल की आपूर्ति की गई। साथ ही 3 लाख मीटर राईजर पाइप बढ़ाकर 65 हजार से अधिक हैण्डपंपों को चालू किया गया है। ग्रामीण आवादी को नल के माध्यम से पानी की आपूर्ति करने के लिए 22 हजार 484 करोड़ रूपये की लागत 45 समूह नलजल योजनाओं के प्रस्ताव मंजूर किये गये हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES