इंदौर जिले में अजा-अजजा के युवाओं को उद्यमिता विकास का दिया जायेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 19 जनवरी 2020

इंदौर जिले में अजा-अजजा के युवाओं को उद्यमिता विकास का दिया जायेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी

इन्दौर | 19-जनवरी-2020
 



 

      राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के माध्यम से संचालित राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति हब योजना के अन्तर्गत उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा इंदौर जिले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के युवाओं को स्वरोजगार तथा उद्यमिता का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। लिए 21 दिवसीय उद्यमिता एवं क्षमता संवर्धन का  स्थानीय प्रशिक्षण नये उद्यमी स्वरोजगारी तैयार करने हेतु आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में  जिले के स्थानीय संसाधनो पर आधारित उद्योगो के विषय में विषय विशेषज्ञो द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
      प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को बाजार व्यवस्था, शासकीय खरीदी में विशेष प्रावधान, शासकीय टेण्डर प्रकिया मे भागीदारी आदि की जानकारी भी दी जायेगी। युवाओं को आनलाईन पोर्टल जेम (GEM) व LUN के माध्यम से भी सीधे ग्राहको एवं शासकीय विभागो की खरीदी की प्रक्रिया भी समझायी जायेगी।  यह कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) भारत शासन द्वारा प्रायोजित किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के युवाओं को स्वरोजगार इकाई स्थापना हेतु प्रेरित करना, उद्यमियों को इस योजना के तहत उत्पाद की मार्केटिंग हेतु बाहरी देशो में होने वाले आयोजनो ने भी जाने में मदद देने का प्रावधान है। साथ ही देश ने लगने वाले व्यापार मेलो मे उद्यमियों को शामिल होने के लिये प्रोत्साहन और मदद दी जायेगी। युवाओं को राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऐसे युवा जो  कम से कम 8 वी उत्तीर्ण है और उनकी उम्र 18 से 45 वर्ष है वह अपने पंजीयन हेतु आवेदन  22 जनवरी 2020 तक कार्यालयीन समय में उद्यमिता बिकास केन्द्र म.प्र (सेडमैप ) द्वितीय तल, कॉर्पोरेट बिल्डिंग, रेडिमेड गारमेन्टस काम्प्लेक्स परदेशीपुरा इंदौर में कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिये जिला समन्वयक सेडमैप श्री विजय चौरे के मोबाईल नम्बर 9827214711 से सम्पर्क किया जा सकता है ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES