जरूरमंदो को मुख्‍यमंत्री स्‍वेच्‍छानुदान मद से राशि जारी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 4 जनवरी 2020

जरूरमंदो को मुख्‍यमंत्री स्‍वेच्‍छानुदान मद से राशि जारी

अशोकनगर | 04-जनवरी-2020
 



 

             मध्‍यप्रदेश शासन सामान्‍य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी आदेशों के तहत मुख्‍यमंत्री स्‍वेच्‍छानुदान मद से वित्‍तीय वर्ष 2019-20 में  9 जरूरतमंद व्‍यक्तियों को 3लाख 50 हजारा रूपये के राशि जारी की गई। कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार हाजी अव्‍दुल सत्‍तार कुरैशी आजाद मौहल्‍ला अशोकनगर को उपचार हेतु 40 हजार रूपये,श्री धर्मवीर सिंह वार्ड क्रमांक 07 गणेश कालोनी अशोकनगर को उपचार हेतु 80 हजार रूपये,श्री रामवीर सिंह यादव ग्राम सेहराई तहसील मुंगावली को उपचार हेतु 50 हजार रूपये ,श्रीमति नफीसा खा. वार्ड क्रमांक 10 आजाद मोहल्‍ला अशोकनगर को उपचार हेतु 40 हजार रूपये,श्रीमति हरिबाई निवासी त्रिलोकपुरी कालोनी अशोकनगर को उपचार हेतु 25 हजार रूपये,श्रीमति जोहरा वेगम वार्ड क्रमांक 04 दिल्‍ली दरवाजा को उपचार हेतु 25 हजार रूपये,श्रीमति भागवती बाई को निवासी रायश्री तहसील ईसागढ़ को 40 हजार रूपये,श्री वृजेश भदौरिया जिला अशोकनगर को उपचार हेतु 25 हजार रूपये तथा गजेन्‍द्र रघुवंशी निवासी सेजी तहसील शाढौरा को उपचार हेतु 25 हजार रूपये की राशि स्‍वीकृत की गई है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES