जिला अस्पताल के चिकित्सकों की उपस्थिति सार्थक एप के माध्यम से लगाई जाये कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में दिए निर्देश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

जिला अस्पताल के चिकित्सकों की उपस्थिति सार्थक एप के माध्यम से लगाई जाये कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में दिए निर्देश

खण्डवा | 10-जनवरी-2020
 



 

 

 


   

   

कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज के सभी चिकित्सकों की उपस्थिति सार्थक एप्लिकेशन के माध्यम से लगाई जायें। बैठक में हरसूद के एसडीएम  डॉ. परीक्षित झाडे, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दादू , आरएमओ डॉ. शक्तिसिंह राठौर सहित विभिन्न अधिकारी व चिकित्सक मौजूद थे। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने के लिए भी पीआईयू के अधिकारियों से कहा। उन्होंने लेडी बटलर अस्पताल पहुंच मार्ग को भी शीघ्रता से पूर्ण कराकर आवागमन चालू कराने के निर्देश बैठक में दिए।
    कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में दवाओं एवं अन्य आवश्यक उपकरणों की मांग अनुसार आपूर्ति होती रहे, सिविल सर्जन द्वारा यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सर्जरी विभाग, अस्थी रोग विभाग, दंत चिकित्सा विभाग, नेत्र विभाग , नाक-कान-गला विभाग व प्रसूति विभाग के प्रभारियों को निर्देश दिए कि जितने मरीजों के ऑपरेशन लंबित है उन्हें किया जाये। उन्होंने लेडी बटलर अस्पताल के प्रथम तल पर स्थापित ऑपरेशन थ्रेटर को 15 जनवरी तक क्रियाशील करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने एस.एन.सी.यू. में भी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने मेडिसिन विभाग के लिए अतिरिक्त कक्ष आवंटित कर सभी संबंधित चिकित्सकों को बैठने की सही व्यवस्था करने के लिए भी बैठक में निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने दवा वितरण के लिए नवीन अस्पताल भवन में व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने प्रसूति विभाग के सभी स्त्री रोग चिकित्सकों को पीसीपीएंडडीटी के तहत पंजीयन कराने तथा गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी कराने की व्यवस्था के लिए भी कहा। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला चिकित्सालय के निर्माणाधीन भवन का दौरा कर निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही जिला अस्पताल के पुराने भवन के जीर्णोद्धार कार्य को भी देखा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES