जिला मुख्यालय स्थित मंगल भवन के संचालन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 11 जनवरी 2020

जिला मुख्यालय स्थित मंगल भवन के संचालन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय

उमरिया | 11-जनवरी-2020
 



 

    जिला मुख्यालय स्थित मंगल भवन संचालन समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन समिति द्वारा बताया गया कि मंगल भवन के किराए की दर 21हजार रू0 निश्चित किया गया था, जो अत्यधिक महंगा होने के कारण लोगो द्वारा उपयोग नही किया जा रहा है। समिति द्वारा किराये मे संशोधन करते हुए निर्णय लिया गया कि मंगल भवन का प्रतिदिवस का किराया 11 हजार रू0 तथा विद्युत व्यय एक हजार रूपये इस प्रकार कुल 12 हजार रूपये का भुगतान बुकिंगकर्ता को करना अनिवार्य होगा। जिसमें मंगल भवन का संपूर्ण परिसर तथा दोनो तरफ की पार्किग स्थल का उपयोग किए जाने की अनुमति होगी। यदि कोई व्यक्ति मंगल भवन के उपरी हिस्से मे चार कमरों को आरक्षित करना चाहता है तो उसे प्रतिदिन के हिसाब से पांच हजार रूपये किराया तथा एक हजार रूपये बिजली बिल कुल 6 हजार भुगतान करना होगा। इसी तरह नीचे का हाल, अंागन तथा रसोई के आरक्षण पर 6 हजार रूपये का भुगतान करना होगा। शासकीय विभागों द्वारा मंगल भवन आरक्षित करने पर विद्युत व्यय राशि 800 रू0 प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करनी होगी। यदि कोई आवेदक या संस्था केवल पार्किग का उपयोग करना चाहती है प्रतिदिन के हिसाब से 4 हजार रू0 का भुगतान करना होगा। शासकीय विभागों को पार्किग स्थल निशुल्क प्रदाय किया जाएगा। मंगल भवन में संचालित दो दुकानों का मासिक किराया वर्तमान में एक हजार रू0 प्रति माह है जिसे बढाकर दो हजार रूपये किया गया है। आवेदक को डीजे उपयोग की अनुमति पृथक से लेनी होगी अन्यथा डीजे जप्ती बनाया जा सकेगा। यदि किसी आवेदक या संस्था द्वारा मंगल भवन की बुकिंग निरस्त की जाती है तो जमा राशि की 10 प्रतिशत कटौती करते हुए शेष राशि वापस की जाएगी। एसडीएम बांधवगढ ने बताया कि वर्तमान में मंगल भवन में एक चौकीदार जिसका वेतन पांच हजार रूपये, सफाई कर्मचारी जिसका वेतन 3 हजार रू0तथा बिजली बिल दो हजार रूपये प्रति माह खर्च किया जा रहा है। समिति द्वारा पारित निर्णय एक जनवरी 2020 से प्रभावशील माना जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES