जिला निर्वाचन कार्यालय की रददी नीलामी हेतु सील बन्द निविदाएं आमंत्रित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

जिला निर्वाचन कार्यालय की रददी नीलामी हेतु सील बन्द निविदाएं आमंत्रित

राजगढ़ | 17-जनवरी-2020
 



 

    जिला निर्वाचन कार्यालय में विधानसभा 2018 एवं लोकसभा निर्वाचन 2014 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो से संबंधित गोपनीय प्रतिबंधित अभिलेख अनुपयोगी निर्वाचन नामावली तथा अनुपयोगी फार्म पुस्तिकाएँ इत्यादी अभिलेख कागजात के श्रेडिग कतरन कर विक्रय किए जाने हेतु रददी कागज के व्यापारियों हाथ से कागज और कागज से बनी वस्तुऐं बनाने वाले कारीगरों कागज मीलो के अधिकृत प्रतिनिधियों जो रददी कागज के क्रय करने के इच्छुक हो, से सील बन्द लिफाफे में निविदाये निर्धारित शर्तों के अधिन 31 जनवरी 2020 अपरान्ह 03:00 बजे तक आमंत्रित की गई है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री निधि निवेदिता द्वारा बताया गया है कि प्रत्येक निविदा के साथ 1,000 रूपये निविदा शुल्क के रूप में जमा करना होगा जो वापस नहीं होगा। नियत तिथि समय के उपरांत कोई भी निविदा स्वीकार नही की जाएगी।
    प्रत्येक निविदा के सील बंद लिफाफे में स्वच्छ अक्षरों में निविदा से संबंधित रददी निलामी हेतु निविदा लिखा जाए। निविदाकार को पेन नम्बर, जी.एस.टी नम्बर, लेबर रजिस्ट्रेशन नम्बर आदि देना अनिवार्य होगा। निविदा प्रपत्र कार्यालय समय में अथवा राजगढ़ जिले की वेबसाइट तंरहंतीण्दपबण्पद से डाउनलोड कर सकते है।
    निविदा से संबंधित अन्य जानकारी कार्यालयीन समय में जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त कि जा सकती है।  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES