जिले में 1 लाख 27 हजार 911 बच्चों को पोलियो के विरूद्ध प्रतिरोधी शक्ति बनाये रखने हेतु पोलियोरोधी दवा.पल्स पोलियो पिलायी जायेगी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

जिले में 1 लाख 27 हजार 911 बच्चों को पोलियो के विरूद्ध प्रतिरोधी शक्ति बनाये रखने हेतु पोलियोरोधी दवा.पल्स पोलियो पिलायी जायेगी

दमोह | 17-जनवरी-2020
 



 

 

 


   


    दमोह जिले में 19 जनवरी को पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. बजाज ने बताया  जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के  0 से 5 वर्ष तक के 1 लाख 27 हजार 911 बच्चों को पोलियो के विरूद्ध प्रतिरोधी शक्ति बनाये रखने हेतु पोलियोरोधी दवा.पल्स पोलियो पिलायी जायेगी।
    उन्होंने बच्चों के अभिभावकोंए परिजनों से आग्रह किया है कि 19 जनवरी दिन रविवार को पोलियो बूथ पर लाकर बच्चे को दवा अवश्य पिलाये। भले ही पूर्व में बच्चे को दो बूंद जिंदगी की पोलियोरोधी दवा पिलायी जा चुकी हो। पोलियो बूथ आपके रहवास के नजदीक ही बनाये गये है। सफलतापूर्वक अभियान क्रियान्वयन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस अभियान के लिये 3170 कर्मचारियों को पोलियो रोधी दवा पिलाने के लिये तैनात किया गया हैए दूर.दराज क्षेत्रों ग्रामोए ईट भट्टेंए बस स्टेड चौराहो पर भी 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो दवा पिलाने हेतु विशेष मोबाइल टीम तैयार की गई है। इसी प्रकार  शहरी क्षेत्र में सभी 101 आंगनवाड़ी केन्द्रों सहित 229 में पोलियो बूथ बनाये गये है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के रहवास के नजदीक एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में 1148 बूथ बनाये गये है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES