जिले में 7 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 11 जनवरी 2020

जिले में 7 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण

उमरिया | 11-जनवरी-2020
 



 

    मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 12 जनवरी 2020 को राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 के आयोजन के लिए जिला मुख्यालय उमरिया पर 7 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 1950 बच्चें सम्मिलित होगे। परीक्षा जिला मुख्यालय पर 12 जनवरी को दो सत्रो में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 02.़15 बजे से शाम 04.15 बजे तक आयोजित की गई है। अनुविभागीय अधिकारी बंाधवगढ अनुराग सिंह  द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा हेतु निर्धारित 7 परीक्षा केन्द्रों के लिए केन्द्राध्यक्ष, आयेग द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा हेतु नियंत्रक कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07653-222988 है।
    जारी आदेश के तहत जिला मुख्यालय पर बनाए गए परीक्षा केन्द्रों  में पालीटेक्निक शासकीय महाविद्यालय उमरिया का केंद्र  क्रमांक 3/1 में 300 बच्चे, रणविजय प्रताप सिंह महाविद्याल का केंद्र  क्रमांक 3/2 में 300 बच्चे, शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय का केंद्र क्रमांक 3/3 250 बच्चे, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का केंद्र क्रमांक 3/4 में 300 बच्चे, प्राचार्य शासकीय कन्या उमावि का केंद्र क्रमांक 3/5 250 बच्चे, प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का केंद्र क्रमांक 3/6 में 250 बच्चें  तथा राबर्टसन कान्वेंट हा0से0 स्कूल का केंद्र क्रमांक 3/7 में 300 बच्चे  परीक्षा में शामिल होगे।
    परीक्षा में किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सैंडल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का कल्चर, बकल, घडी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले, चश्मे, पर्स, वालेट, टोपी वर्जित है।
    सिर, नाक, कान, गला, हाथ, पैर, कमर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के आभूषण तथा हाथ में बंधे धागे कलावा रक्षा सूत्र आदि का सूक्ष्मता से परीक्षण कर परीक्षकों द्वारा परीक्षार्थी के कक्ष में जाने के पूर्व तलाशी ली जाएगी। परीक्षा केंद्र में पूर्व से टोकन बना कर रखें जिससे सामान सुरक्षित रखने का कार्य सुविधापूर्वक हो सके। यह सुनिश्चित करें कि परीक्षार्थियों को परीक्षा पूर्व सामान सुरक्षित रखने व परीक्षा उपरांत प्राप्त करने में 15 मिनट से अधिक समय ना लगे। महिला अभ्यर्थियों को तलाशी पूर्ण गरिमा के साथ महिला अधिकारी कर्मचारी द्वारा ही ली जाए महिला अभ्यर्थियों के दुपट्टे चुन्नियाँ भलीभांति जांच कर तुरंत वापस लौटा दिया जाए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES