कलेक्टर-एसपी ने मठारदेव मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 7 जनवरी 2020

कलेक्टर-एसपी ने मठारदेव मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

बैतूल | 07-जनवरी-2020
 



 

 

 

   
  

  कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक एवं पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. ने मंगलवार को सारनी पहुंचकर यहां मठारदेव मंदिर पर मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले मेले में सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन एवं नगरपालिका के अधिकारी मौजूद थे।
    निरीक्षण के दौरान मेला स्थल पर एम्बुलेंस, पेयजल व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम जैसी बुनियादी सुविधाओं की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि संबंधित अधिकारी मेला स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं यथासमय सुनिश्चित करें। सुरक्षा व्यवस्थाओं में कोई समझौता न किया जाए। मेला स्थल पर स्वच्छता के समुचित इंतजाम रखे जाएं। साथ ही सीसीटीवी की व्यवस्था भी की जाए। आमजन की सुरक्षा के लिए भी पर्याप्त इंतजाम रहें। आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इस बात का भी स्थानीय अधिकारी ध्यान रखें। मेला स्थल पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES