कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों की सुविधा के लिए सौंपे दायित्व - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों की सुविधा के लिए सौंपे दायित्व

डिंडोरी | 16-जनवरी-2020
 



 

         कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त खरीदी हेतु समुचित व्यवस्था के साथ-साथ खरीदे गए धान का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने और खरीदी अवधि के अंतिम दिनों में कृषकों को असुविधा न हो, इसके लिए उपार्जन केन्द्रों पर अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेश के मुताबिक उपार्जन केन्द्र डिंडौरी में श्री आर.एल. शुक्ला सहायक आपूर्ति अधिकारी, सक्का में श्री अनिल बरकड़े पटवारी, बम्हनी में श्री विक्टर मरकाम पटवारी, समनापुर में श्री पी.सी. गवले सहकारी निरीक्षक, मानिकपुर (समनापुर) में श्री मिथुन धुर्वे पटवारी, बजाग में श्री चंद्रशेखर मिश्रा तहसीलदार, शाहपुर में श्री पी.एस. झारिया पटवारी, गाडासरई में श्रीमति ज्योति प्रधान सहकारी निरीक्षक, हर्रा में श्री योगेष बर्मन पटवारी, करंजिया (चौरादादर) में श्री आकाश तुरकर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, परसेल में श्री धर्मेन्द्र कस्तूरे पटवारी, हर्रा (खरगहना) में श्री कटारे पटवारी, सुनपुरी में श्री समीम खान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, राई में हल्का पटवारी, मेंहदवानी में श्री प्रवीण नावंगे सहकारी निरीक्षक, कठौतिया में हल्का पटवारी, मोहतरा में श्री पी.के. अग्रवाल पटवारी, कोकोमटा में श्री अनुराग जैन पटवारी, चांदरानी में श्री संदीप परमार पटवारी, भानपुर (पिपरिया) में नायब तहसीलदार, बरगांव में श्री जयंत असराटी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, बिछिया में हल्का पटवारी, शहपुरा (मनेरी) में श्री करसिंघा तहसीलदार, मानिकपुर (शहपुरा) में श्री विजय श्रीवास नायब तहसीलदार, अमरपुर में श्री नितिन जायसवाल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, गोरखपुर में श्री पी.के. अग्रवाल पटवारी, मडियारास में श्री सत्यनारायण साहू पटवारी, कुकर्रामठ में श्री नरेन्द्र मरावी पटवारी, सरहरी में श्री डी.के. झारिया ऑडिट ऑफिसर सहकारिता, पिपरिया में श्री ए.के. पाटले पटवारी, छांटा में श्री जागेश्वर परस्ते पटवारी की ड्यूटी लगाई गई है।  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES