कलेक्टर ने की समय सीमा वाले विभागीय पत्रों की समीक्षा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 6 जनवरी 2020

कलेक्टर ने की समय सीमा वाले विभागीय पत्रों की समीक्षा

रायसेन | 06-जनवरी-2020
 



 

    कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने विभागीय गतिविधियों तथा समय सीमा वाले पत्रों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने समय सीमा वाले लंबित पत्रों के साथ-साथ सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
    बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत पिंक प्रकरणों के निराकरण के लिए जनपद स्तर पर आयोजित किए जा रहे शिविरों की जानकारी ली तथा उप संचालक कृषि एवं एलडीएम को प्रकरणों के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने अपात्र किसानों के प्रमाणीकरण के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने जिले में खाद की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि खाद के लिए किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए।
    कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि आगामी जनअधिकार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। इसलिए सभी जिला अधिकारी आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम तथा सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निराकृत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शासकीय भूमि, भवनों से सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए।  बैठक में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, लोक निर्माण विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास, आरईएस, आदिम जाति कल्याण विभाग, मत्स्य, उद्यानिकी, शिक्षा सहित अनेक विभागों की भी समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, एसडीएम श्रीमती मिशा सिंह सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES