कन्या छात्रावास में दी गई बाल अधिकारों की जानकारी निकाली जागरुकता रैली - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 11 जनवरी 2020

कन्या छात्रावास में दी गई बाल अधिकारों की जानकारी निकाली जागरुकता रैली

सीहोर | 11-जनवरी-2020
 



 

     बाल संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत कन्या छात्रावास एवं चाईल्ड लाईन की ओर से जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान बालिकाओं को मौलिक अधिकार एवं किशोर न्याय बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम-2015 के प्रावधान अनुसार बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उनकी सुरक्षा और संरक्षण की जानकारी दी गई।
     कन्या छात्रावास अधीक्षिका रीता दुबे ने बालिकाओं को संस्कारी बनने एवं अनुशासन का पालन करने के बारे में समझाया। आदिम जाति कल्याण विभाग जिला संयोजक श्री हरजीत सिंह ने बालिकाओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, पाक्सो अधिनियम के संबंध में अवगत कराया।  चाईल्ड लाईन टीम मेंबर राजकुमारी राठौर ने चाईल्ड लाईन के संबंध में एवं बालिकाओं की सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान चाईल्ड लाईन जिला समन्वयक श्री राजेन्द्र सिंह सहित टीम के सभी सदस्य उपस्थ्ति थे।

उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में भी हुआ बान संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन

     बाल संरक्षण सप्ताह अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 सीहोर में विशेष कक्षा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री अनिल सक्सैना सदस्य बाल कल्याण समिति एवं परामर्शदाता सुरेश पांचाल द्वारा जानकारी दी गई कि 18 साल तक की उम्र के सभी बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना है तथा लैंगिक हमला लैंगिक उत्पीडन और अष्लील साहित्य के अपरधों से बालकों का संरक्षण करने और ऐसे अपराधों का विचारण करने के लिए विशेष न्यायालयों की स्थापना की गई है। बालक के उचित विकास के लिये यह आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा उसकी निजता और गोपनीयता का सम्मान करें। जिले के समस्त शासकीय/ अशासकीय विद्यालयों में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता हेतु विशेष कक्षाओं का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को बाल अधिकारों तथा पाक्सो एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ आवश्यक मोबाईल नंबर 100, 1098 आदि भी बताये गये। साथ ही जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं भी करवाई गई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES