कन्या शिक्षा परिसर एवं एकलव्य विद्यालयों में प्रवेश के लिए 29 तक आवेदन आमंत्रित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 15 जनवरी 2020

कन्या शिक्षा परिसर एवं एकलव्य विद्यालयों में प्रवेश के लिए 29 तक आवेदन आमंत्रित

मण्डला | 15-जनवरी-2020
 



 

    सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विशिष्ट विद्यालयों कन्या शिक्षा परिसर एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठवी एवं नवमी में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 9 जनवरी से प्रारंभ है तथा अंतिम तिथि 29 जनवरी 2020 है। 23 फरवरी को दोपहर 12 बजे से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिले के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मवई, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिछिया, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुघरी, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहगांव, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणगंज, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजाडांडी, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवास, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडला, रा.अ.बा.क. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडला, हाईस्कूल बिंझिया परीक्षा केन्द्र निर्धारित है। जिले के समस्त संस्था प्रमुख प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षा 5वी एवं 8वी में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को उक्त परीक्षा में सम्मिलित करने के लिए अभियान चलाकर ऑनलाईन आवेदन कराना सुनिश्चित करें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES