कटे-फटे होठ एवं तालु के निःशुल्क केम्प 16 जनवरी को - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 13 जनवरी 2020

कटे-फटे होठ एवं तालु के निःशुल्क केम्प 16 जनवरी को

आगर-मालवा | 13-जनवरी-2020
 



 

 

 


    राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत सी.एच.एल अस्पताल इंदौर के द्वारा 16 जनवरी 2020 को प्रातः 11:00 से 2:00 बजे तक जिला चिकित्सालय आगर में जिला शिघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (DEIC) कमरा न.85 द्वितीय तल पर कटे-फटे होठ एवं तालू के मरीजों का निःशुल्क केम्प आयोजित किया जा रहा है।
    शिविर में कटे, फटे होंठ एवं तालू के मरीजों की जाँच के उपरांत सी.एच.एल. अस्पताल इंदौर मे ले जाकर निःशुल्क सर्जरी की जाएगी। आने वाले मरीजों को आने-जाने एवं भोजन इत्यादि की व्यवस्था भी अस्पताल द्धारा निःशुल्क की जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला शिघ्र हस्तक्षेप मेनेजेर आगर के मोबा. 7089030127 तथा विकास खण्ड स्तर पर आर.बी.एस.के दल से संपर्क कर सकते है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES