किसी भी प्रसूता और नवजात शिशु की लापरवाही के कारण मृत्यु नहीं हो - कलेक्टर श्री चौधरी हाई रिश्क गर्भवती महिलाओं को चिंहांकित करने के निर्देश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

किसी भी प्रसूता और नवजात शिशु की लापरवाही के कारण मृत्यु नहीं हो - कलेक्टर श्री चौधरी हाई रिश्क गर्भवती महिलाओं को चिंहांकित करने के निर्देश

सीधी | 03-जनवरी-2020
 



 

 

 




    कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने मझौली में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि किसी भी प्रसूता और नवजात शिशु की लापरवाही के कारण मृत्यु नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक होने वाली मृत्यु की गहन जाँच की जायेगी। जाँच में लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों- कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।
          कलेक्टर श्री चौधरी ने संस्थागत प्रसव को शत-प्रतिशत करने, गर्भवती महिलाओं की नियमित जाँच एवं टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हाई रिश्क गर्भवती महिलाओं के चिन्हांकन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी सभी महिलाओं का प्रसव जिला चिकित्सालय में कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि सभी एक टीम की तरह से कार्य करें जिससे किसी भी प्रसूता या नवजात शिशु की मृत्यु नहीं हो।
        कलेक्टर ने मिशन इन्द्रधनुष एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने प्रगति अच्छी नहीं होने पर बीई, सम्बन्धित सुपरवाईजर एवं एएनएम को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है।
       बैठक में उपखण्ड अधिकारी मझौली ए.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर. एल. वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES