हरदा | 16-जनवरी-2020 |
जिले में मनाये जा रहे भुआणा उत्सव के तहत गत दिवस 15 जनवरी को कृषि विपणन पुरस्कार योजना के ड्रा एवं बम्पर ड्रा दोपहर 2 बजे नर्मदा मंदिर प्रांगण हंडिया में मण्डी क्षेत्र के प्रगतिशील कृषकों, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में कृषि विपणन पुरस्कार योजना 1 अगस्त 2018 से 31 जनवरी 2019 तथा 1 फरवरी 2019 से 31 जुलाई 2019 की अवधि के खोले जाने वाले 20 ड्रा के साथ ही एक बम्पर ड्रा खोलने का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, द्वारा कृषि विपणन पुरस्कार योजना के ड्रा खोलने का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एच.एस. चौधरी, उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत एवं उपस्थित कृषकों द्वारा आगामी ड्रा खोले गये। सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति हरदा श्री किशोर माहेश्वरी द्वारा अवगत कराया गया कि मण्डी हरदा में संचालित विपण व्यवस्था, संचालित सुविधाओं एवं दिन-प्रतिदिन प्रगति की ओर अग्रसर हरदा मण्डी को प्रदेश की आदर्श मण्डी के रूप में निरूपित किया तथा कृषि विपणन पुरस्कार योजना कृषकों को अपनी को अपनी उपज मण्डी प्रांगण में ही विक्रय करने के लिये प्रेरित किये जाने के उद्देश्य से शासन द्वारा प्रारम्भ की गई है, योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिये किसानों को योजना के कूपन लेना चाहिए। योजना अंतर्गत 1 अगस्त 18 से 31 जनवरी 2019 तक तथा 1 फरवरी 2019 से 31 जुलाई 2019 तक दस-दस लकी ड्रा निकाले गये है। जिसके अंतर्गत पाँच-पाँच हजार रूपये के चार, ग्यारह-ग्यारह हजार रूपये के तीन, पन्द्रह हजार रूपये के दो तथा इक्कीस हजार रूपये का एक इनाम घोषित किया गया है। 1 अगस्त 18 से 31 जनवरी 2019 तक की अवधि में इक्कीस हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार नितिन गबूप्रसाद कड़ौला उबारी को, पन्द्रह हजार रूपये का द्वितीय पुरस्कार विमलाबाई रमेशचन्द्र बम्हनगांव तथा दिनेश नानकराम गोंदागांव को, ग्यारह हजार रूपये का तृतीय पुरस्कार शेख फिरोज शेख शरीफ मानपुरा, सुगनाबाई गोकुलप्रसाद बैडागांव तथा राजेश प्रेमनारायण बीड़ पो. कमताड़ा को एवं पाँच हजार रूपये का चतुर्थ पुरस्कार सत्यनारायण मोहनलाल पानतलाई, श्रवणसिंह कमलसिंह अबगांवखुर्द, ज्ञानदास शिवमंगल उड़ा तथा लक्ष्मीनारायण जगन्नाथजी भाटपरेटिया को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार 1 फरवरी 2019 से 31 जुलाई 2019 तक की अवधि में इक्कीस हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार दिनेश कमलसिंग अबगांवखुर्द को, पन्द्रह हजार रूपये का द्वितीय पुरस्कार लोकश हरीशंकर जिजगांवखुर्द तथा सुखदेव लखनलाल कुकरावद को, ग्यारह हजार रूपये का तृतीय पुरस्कार केशवजी रामप्रसाद हरदा, नारायणजी केदारनाथ जिजगांवखुर्द तथा राजेन्द्र रामप्रसाद पिपलघटा पो. मसनगांव को एवं पाँच हजार रूपये का चतुर्थ पुरस्कार शिवम सुभाष अबगांवकलां, शंकरजी देवीसिंह अबगांव भुन्नास, कैलाशजी रामाधार गहाल तथा नेहरू मोतीलाल धनवाड़ा को प्राप्त हुआ। पुरस्कारों के साथ एक बम्फर ड्रा खोला गया जिसमें 35 अश्वशक्ति के ट्रेक्टर का इनाम है। यह इनाम श्री मोहनलाल हरचंद ग्राम रिजगांव को प्राप्त हुआ। |
गुरुवार, 16 जनवरी 2020

Home
Unlabelled
कृषि विपणन पुरस्कार योजना के ड्रा एवं बम्पर ड्रा खोले गये
कृषि विपणन पुरस्कार योजना के ड्रा एवं बम्पर ड्रा खोले गये
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates which are professionally designed and perfectlly seo optimized to deliver best result for your blog.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें