कुपोषण मिटाने ग्रामीण स्तर पर मैदानी अमला करें ठोस पहल- कमिश्नर आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों की कम उपस्थिति पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की, खाद्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

कुपोषण मिटाने ग्रामीण स्तर पर मैदानी अमला करें ठोस पहल- कमिश्नर आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों की कम उपस्थिति पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की, खाद्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

शहडोल | 16-जनवरी-2020
 



 

 

 


 

   कमिश्नर शहडोल संभाग श्री आर. बी. प्रजापति  ने कमिश्नर कार्यालय के सभागार के शहडोल संभाग के तीनों जिलों के खाद्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि कुपोषण को जड़ से समाप्त करने हेतु ग्रामीण स्तर पर मैदानी अमला ठोस कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता इस कार्य को नियमित रूप से अमली जामा पहनाए तथा धात्रीमाता एवं नवजात बच्चों का नियमित परीक्षण कर उन्हें शासन द्वारा प्रदत्त पोषण सुविधाओं का मेनू के आधार पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि निचले स्तर पर पहले से सतर्कतापूर्वक कार्य किये जाने का परिणाम अच्छा होता है और यदि पहल से ही लापरवाही की गई तो उसका परिणाम आगे ठीक नही होता। बैठक में संयुक्त संचालक महिला बाल विकास श्री प्रजापति सहित खादय एवं महिला बाल विकास के जिला अधिकारी एवं ब्लांक स्तरीय अधिकारियों के साथ तीनों जिलों के जिला पंचायतों के एम.डी.एम. प्रभारी उपस्थित थें।
     कमिश्नर ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर विद्यमान पुरानी कुप्रथाओं की रोकथाम हेतु मैदानी अमला सहित अधिकारी भी सतत प्रयास करना सुनिश्चित करें। बैठक में कुपोषित बच्चों एंव धात्रीमहिलाओं की जानकारी के साथ जिले में मृतक बच्चों के गांव में पदस्थ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व परियोजना अधिकारियों की जानकारी देने के निर्देश संयुक्त संचालक महिला बाल विकास को दिए। उन्होने कहा कि कुपोषण की मात्रा अधिक संख्या में पाये जाने से यह प्रतीत होता है कि मैदानी क्षेत्र में कार्यकर्ताओं द्वारा समुचित कार्य नही किया जा रहा है। कमिश्नर ने संयुक्त संचालक महिला बाल विकास को निर्देशित किया कि इस कार्य का सुपर विजन जिला अधिकारियों सहित स्वंय करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अभी पीडियस के कार्य में भी ठीक से सुधार नही आया है। बैठक में स्वसहायता समूह, असहाय वृद्व व्यकक्तियों को भोजन व्यवस्था, आधारभूत सुविधाओं, सतर्कता समितियों के गठन एंव विकासखण्ड स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की विस्तार से जानकारी ली गई। कमिश्नर ने विकासखण्ड जयसिंहनगर में सितम्बर से नियमित बैठक नही होने पर सभी विकासखण्डों में नियमित बैठकें कराने के निर्देश दिए। बैठक में खादय विभाग की समीक्षा करते हुए बायोमैट्रिक सत्यापन, सीएम हेल्पलाईन, धान उपार्जन सहित बी.पी.एल. के सत्यापन अभियान की भी समीक्षा की गई।
         बैठक मे कमिश्नर ने कहा पात्रता पर्ची के सर्वें कार्य को समन्वय बनाकर शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थित, पूरक पोषण आहार, मध्यान्ह भोजन, एन.आर.सी. केन्द्रों की भी समीक्षा की गई। कमिश्नर ने एन.आर.सी. केन्द्रों की सुधार हेतु दल गठित करने संयुक्त संचालक महिला बाल विकास को निर्देश दिए।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES