म.प्र. अधिकारी कर्मचारी मोर्चा द्वारा स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण में भाग लेने कि की गई अपील (स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण-2020) - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 13 जनवरी 2020

म.प्र. अधिकारी कर्मचारी मोर्चा द्वारा स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण में भाग लेने कि की गई अपील (स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण-2020)

गुना | 13-जनवरी-2020
 



 

            म.प्र. अधिकारी कर्मचारी संयुक्‍त मोर्चा गुना द्वारा जिले के निवासियों से अपील की गई है कि स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण-2020 अंतर्गत पिछले 2 माह में गुना शहर में सफाई के क्षेत्र में जो बदलाव हुए है उसके परिणामस्‍वरूप गुना शहर ऑल इंडिया रैंकिंग में 190 के स्‍थान पर से 109वें स्‍थान पर आ गया है। उन्‍होंने जिले के निवासियों से अपील की है कि स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण-2020 में भाग लेकर जागरूक नागरिक होने के नाते अपना फीडबैक अवश्‍य दें। जिससे गुना शहर को श्रेणी के 1500 अंक प्राप्‍त हो सकें।
    उन्‍होंने बताया कि सर्वे में भाग लेने के लिए नागरिकगण 1969 पर कॉल करें या अपने एन्‍ड्रायड फोन में गूगल प्‍ले स्‍टोर पर एसएस2020 एप के द्वारा प्रतिक्रिया दे सकते हैं। इसी प्रकार swachhsurvekshan2020.org पेज पर जाकर भी सर्वे में भाग लिया जा सकता है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES