मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा आज जिले में 3 केन्द्रों पर आयोजित होगी परीक्षा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 11 जनवरी 2020

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा आज जिले में 3 केन्द्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

निवाड़ी | 11-जनवरी-2020
 



 

    मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 12 जनवरी को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा के लिये जिले में 3 परीक्षा केन्द्र- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. एक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 2 एवं शासकीय पीजी कॉलेज निवाड़ी निर्धारित किये गये है। परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी। प्रथम सत्र प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय सत्र दोपहर 2:15 बजे से 4:15 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस हेतु वीडियो ग्राफर सहित एक फ्लाईंग स्क्वार्ड का गठन किया गया है।
      म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा के लिये विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये है। शीत ऋतु के मद्देनजर परीक्षार्थियों को पर्याप्त जांच के उपरान्त जूते-मोजे, बिना जेब वाले स्वेटर पहनने की अनुमति दी गई हैं। लोक सेवा आयोग के निर्देश अनुसार परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, केलकुलेटर, मोबाइल, पठन सामग्री, अन्य एसेसरिज जैसे धूप के चश्मे, पर्स, टोपी, बेल्ट, हाथ के बंधन, हाथ की घड़ी, बालों को बांधने वाले क्लचर, बकल आदि वर्जित किये गये हैं।
      परीक्षार्थियों के पहचान-पत्र के रूप में मतदाता परिचय-पत्र, आधार कार्ड, पेनकार्ड, केन्द्र शासन अथवा राज्य शासन अथवा सार्वजनिक उपक्रम अथवा स्थानीय निकाय अथवा अन्य नियोक्ताओं द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, पासपोर्ट, फोटोयुक्त बैंक पासबुक, शिक्षण संस्थान द्वारा जारी पहचान-पत्र, ड्रायविंग लायसेंस, राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित नवीनतम फोटोयुक्त परिचय-पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा। सभी विक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र व आयोग द्वारा मान्य सूची अनुसार मूल फोटो परिचय पत्र आवश्यक रूप से देखकर ही परीक्षार्थी को प्रवेश देंगे। मूल फोटो परिचय पत्र न होने पर अथवा परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र पर लगे फोटो का मिलान न होने पर आवेदक को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को प्रथम सत्र में 9:30 बजे एवं द्वितीय सत्र में 1:45 बजे से प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षार्थी परीक्षा समाप्त होने के पश्चात ही कक्ष के बाहर जा सकेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES