मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी को - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी को

मुरैना | 09-जनवरी-2020
 



 

 


   

     मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इन्दौर द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का आयोजन 12 जनवरी 2020 को आयोजित की जायेगी। जिले में जिला मुख्यालय पर 16 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने 16 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र प्रभारियों को कडे़ निर्देश दिये है कि परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग न करें, अन्यथा उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही होगी। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 16 परीक्षा केन्द्रों पर 5 हजार 554 छात्र,छात्रायें सम्मलित होंगे। परीक्षा केन्द्र पर फर्नीचर, पेयजल, प्रकाश के पुख्ता प्रबंध किये जायें। बैठक में इम्मानुल स्कूल के प्राचार्य अनुपस्थित होने पर उन्हें कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जहां शिक्षकों की परीक्षा सम्पन्न कराने में कमी हो वहां जिला शिक्षाधिकारी महिला एवं पुरूष की ड्यूटी आदेश जारी करें। इसके साथ ही अतिरिक्त रिर्जव शिक्षक भी उपस्थित रहें। यह निर्देश उन्होंने गुरूवार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला शिक्षाधिकारी एवं केन्द्राध्यक्षों को दिये। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री एलके पाण्डेय, जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा एवं केन्द्राध्यक्ष उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्रीमती दास ने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली सुबह 10 से 12 एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2.15. से 4.15 बजे तक होगी। उन्होंने कहा कि प्रथम पाली के लिये परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 से 9.45 बजे तक प्रवेश दिया जावेगा एवं द्वितीय पाली में 1.45 से 2 बजे तक प्रवेश दिये जावेगा। प्ररीक्षा में परीक्षार्थियों को आधार कार्ड एवं अन्य प्रमाणित आईडी कार्ड की मूल प्रति प्रस्तुत करने पर ही प्रवेश दिया जावेगा।  
    जानकारी में बताया कि शासकीय एक्सीलेंस पीजी कॉलेज जौरा रोड़ मुरैना में 300, नील वर्ल्ड स्कूल टीआरपुरम एबी रोड़ मुरैना में 500, शासकीय जीडी जैन हा.सै. रामनगर जैन बागचीनी में 200,  शासकीय गर्ल्स कॉलेज शिक्षा नगर मुरैना में 300,  शासकीय आईटीआई एबी रोड़ मुरैना में 350, शासकीय एमएलबी क्रमांक 1 दत्तपुरा मुरैना में 500,  शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में 500, एमजी मैमोरियल स्कूल न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मुरैना में 200, पीएसयू कॉलेज जौरा रोड़ मुरैना में 300, शासकीय बॉयस नम्बर 1 गणेशपुरा मुरैना में 250, शासकीय एक्सीलेंस स्कूल मुरैना में 600, गंगा पब्लिक स्कूल दत्तपुरा मुरैना में 250, ईमानुल स्कूल न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मुरैना में 200, ऋषि गालव कॉलेज जौरा खुर्द मुरैना में 200, सेन्ट मेरी स्कूल एबी रोड़ मुरैना में 450 और विक्टर कॉन्वेंट स्कूल करूआ चौराहा एबी रोड़ मुरैना में 454 परीक्षार्थियों सम्मलित होंगे।
    बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों के प्रत्येक कक्ष में दीवार घड़ी होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों बैग एवं मोबाइल रखने के लिये पर्याप्त अलग से स्टॉल लगाया जाये, इसके लिये एक कर्मचारी रखा जाये। परीक्षा केन्द्रों पर दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये रैम्प आदि प्रबंध किया जाये। परीक्षा केन्द्र पर सूचना पटल पर रोल नम्बर, रूम नम्बर, सांकेतिक लगायें। शीत काल मौसम को ध्यान में रखते हुये परीक्षार्थी को स्वेटर, जूते पहनकर परीक्षा में अन्दर जाने के निर्देश केन्द्राध्यक्षकों को दिये। महिला परीक्षार्थियों की चैकिंग गरिमामय रूप से महिला अधिकारी कर्मचारी द्वारा ही की जावे, साथ ही दुपट्टे/चुन्नी जांच उपरान्त तत्काल वापस की जाये। एससी/एसटी परीक्षार्थियों के खाते नम्बर/आईएफएससी संबंधी जानकारी प्राप्त कर कार्यालय को निर्धारित प्रपत्र पर उपलब्ध करावें। परीक्षार्थी घड़ी, ब्रैसलेट आदि पहनकर न जायें।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES