मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से आरती के जीवन में आई खुशहाली (खुशियों की दास्तां) - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 19 जनवरी 2020

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से आरती के जीवन में आई खुशहाली (खुशियों की दास्तां)

रायसेन | 19-जनवरी-2020
 



 

 

 

   
    

     जिले के गैरतगंज तहसील के ग्राम जैतपुर की श्रीमती आरती बाई मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना की सहायता से घर में किराना दुकान खोलकर बेहद खुश हैं। श्रीमती आरती बताती है कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह उनके पति कमलेश के साथ मजदूरी करने जाती थीं। मजदूरी से मिलने वाले पैसों से बमुश्किल ही परिवार का भरण-पोषण हो पाता था। वहीं दूसरी ओर मजदूरी के लिए घर से बाहर जाने के कारण उन्हें बच्चों को घर पर छोड़कर जाना पड़ता था जिससे उन्हें बहुत परेशानी होती थी। उन्होंने बताया कि एक बार गांव में सरकार की स्वरोजगार योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही थी। जब उन्होंने पंचायत सचिव से योजना के बारे में पूछा तो उन्होंने उसे मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के बारे में विस्तार से बताया। जिसके बाद आरती बाई ने मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन किया। बैंक द्वारा किराना दुकान के लिए 50 हजार रूपए का ऋण स्वीकृत करने के बाद उन्होंने घर में ही छोटी सी किराना की दुकान खोल ली। श्रीमती आरती बाई प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए खुश होकर कहती है कि घर में ही किराना दुकान खोलने से आज उन्हें मजदूरी से ज्यादा आमदानी प्राप्त हो रही है और बच्चों को भी अकेला छोड़कर कहीं नहीं जाना पड़ता। यह सब मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना की सहायता से ही संभव हुआ है। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES