मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा गांधी जी पर विशेष पोस्टर श्रंखला एवं कैलेंडर का विमोचन - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 11 जनवरी 2020

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा गांधी जी पर विशेष पोस्टर श्रंखला एवं कैलेंडर का विमोचन

 
निवाड़ी | 11-जनवरी-2020
 



 

     मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मंत्रालय में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित महात्मा गांधी की विशेष पोस्टर श्रृंखला एवं स्वाधीनता आंदोलन पर केन्द्रित कैलेंडर का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने प्रकाशन की सराहना करते हुए कहा कि  गांधी जी पर प्रकाशित पोस्टर का वल्लभ भवन में भी प्रदर्शन किया जाये।
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर विशेष पोस्टर श्रृंखला में उनके जीवन और संघर्षों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों को शामिल किया गया है। महात्मा गांधी के आदर्शों की प्रस्तुति भी इन पोस्टरों में की गई है। कैलेंडर में राष्ट्रीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख प्रसंगों तथा ऐतिहासिक पड़ाव पर आधारित तस्वीरों का प्रकाशन किया गया है।    पोस्टरों और वार्षिक कैलेंडर के प्रकाशन का उद्देश्य नई पीढ़ी को राष्ट्रीय स्वाधीनता आंदोलन को बेहतर ढंग से समझने का प्रयास है।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी, कुलाधिसचिव डॉ. श्रीकांत सिंह, कुलसचिव श्री दीपेन्द्र सिंह बघेल, डीन  अकादमिक डॉ. पवित्र श्रीवास्तव, निदेशक प्रशिक्षण डॉ. अनुराग सीठा उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES