नगर परिषद बदरवास में चित्रकला प्रतियोगिता हेतु आवेदन की अंतिम तिथि आज - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 19 जनवरी 2020

नगर परिषद बदरवास में चित्रकला प्रतियोगिता हेतु आवेदन की अंतिम तिथि आज

शिवपुरी | 19-जनवरी-2020
 



 

     स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को दृष्टिगत रखते हुए नगर परिषद बदरवास में दीवार लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किए जाने हेतु इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। विद्यार्थी अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से 20 जनवरी तक कार्यालय नगर पालिका परिषद बदरवास में कार्यालयीन समय पर आवेदन कर सकते है।
नगर पालिका अधिकारी बदरवास सुश्री मिनी अग्रवाल ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता के लिए दीवार का चयन विद्यालयों द्वारा स्वयं किया जा सकता है। विद्यार्थी एकल तथा समूह में भाग ले सकते है और चित्र के नीचे अपना अथवा अपने समूह का नाम, विद्यालय के नाम सहित अंकित करना होगा। सभी प्रतियोगियों को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र नगर परिषद द्वारा जारी किए जाएगें एवं उत्कृष्ट तीन चित्रों को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। विद्यार्थी 23 जनवरी तक दीवार लेखन या दीवार पर चित्र बनाना सुनिश्चित करें। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर पुरस्कार का वितरण किया जाएगा। बदरवास के सभी प्रधानाचार्य छात्र या छात्राओं को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करें एवं परिषद के सौदर्यकरण में अपना सहयोग करें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES