नवाचार द्वारा श्री राम नाम सेवा समिति कर रही है बचे हुये भोजन का सदुपयोग "खुशियों की दास्तां" - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 18 जनवरी 2020

नवाचार द्वारा श्री राम नाम सेवा समिति कर रही है बचे हुये भोजन का सदुपयोग "खुशियों की दास्तां"

छिन्दवाड़ा | 18-जनवरी-2020
 



 

   स्वच्छता का हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। स्वच्छता से जहां हम स्वस्थ रहते हैं, वहीं दूसरों को भी स्वस्थ रहने का अवसर प्रदान करते है। स्वच्छता के महत्व को देखते हुये नगर निगम क्षेत्र छिन्दवाड़ा में साफ-सफाई और पर्यावरण को शुध्द रखने के लिये विभिन्न सकारात्मक कार्यो का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसमें बचे हुये भोजन का सदुपयोग करने और भोजन की बर्बादी को बचाने का नवाचार भी शामिल है। यह नवाचार पिछले 10 वर्षों से महा अभियान के रूप में श्री राम नाम सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है जिससे अन्न की बचत के साथ ही जरूरतमंदों को अन्न उपलब्ध हो रहा है, गंदगी दूर हो रही है और विषैले कीटाणुओं के खात्मे से वातावरण में शुध्दता आई है। इस महा अभियान के अंतर्गत अभी तक लगभग 80 हजार से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है।  यह नवाचार वर्तमान में छिंदवाडा नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में प्रथम स्थान दिलाने में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
      नगर निगम के आयुक्त श्री इच्छित गढपाले ने बताया कि प्राय: हर जगह भोजन की बर्बादी देखने को मिलती है। हम खड़ी फसल के नुकसान का आंकलन तो कर लेते हैं, लेकिन पके हुये बर्बाद भोजन का आंकलन नहीं कर पाते। नगर में एक ओर जहां कई घरों से पका हुआ भोजन फेंककर बर्बाद कर दिया जाता है, तो वहीं दूसरी ओर कई लोग बिना भोजन के ही सो जाते हैं। अन्न की बर्बादी की इस कुरीति को रोकने की बडी आवश्यकता महसूस करते हुये श्री राम नाम सेवा समिति के श्री राज साहू द्वारा यह महा अभियान प्रारंभ किया गया है। श्री राज साहू द्वारा समिति के माध्यम से शादी-विवाह आदि सामूहिक कार्यक्रमों में भोजन की बर्बादी को रोकने के लिये एक कार्य योजना बनाई गई जिसमें वे भोजन उपयोगकर्ताओं को खाद्य अपव्यय को कम करने में मदद करते हैं और उनके अतिरिक्त पके हुए भोजन का बेहतर और सही उपयोग करते हैं। समिति व नगर निगम के सहयोग से वे इस अच्छे बचे हुये भोजन की अपने स्तर से जांच कर जरूरतमंदों में बांटते हैं जिससे कोई व्यक्ति बीमार न हो, वह स्वस्थ रहे और उसे उसकी आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त भोजन मिलता रहे। साथ ही अन्न का एक भी दाना बर्बाद न हो पाये। वे इस कार्य को बडे स्तर पर करने की कार्य योजना भी बना रहे है जिससे अन्न की बचत के साथ ही अधिक से अधिक जरूरतमंदों को पौष्टिक भोजन मिल सके।    



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES