नवजीवन विहार जोन का कलेक्टर ने निगायुक्त के साथ किया भ्रमण मिनी स्टेडिय मे किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाने का दिये निर्देश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 7 जनवरी 2020

नवजीवन विहार जोन का कलेक्टर ने निगायुक्त के साथ किया भ्रमण मिनी स्टेडिय मे किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाने का दिये निर्देश

सिंगरौली | 07-जनवरी-2020
 



 

    स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को मद्देनजर रखते हुये नगर निगम के द्वारा चलाये जा रहे सफाई अभियान का जायजा लेने कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी नगर निगम आयुक्त शिवेन्द्र सिंह के साथ आज नवजीवन विहार जोन के सेक्टर क्रमांक 1,2,3,4 में स्थित नालियो सुलभ शौचालयो की सफाई व्यवस्था का अवलोकन करने पहुचे एव उपस्थित अधिकारियो को साफ सफाई व्यवस्था में और सुधार लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये ।
     कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा नवजीवन विहार में स्थिति मिनी स्टेडियम का जायजा लेने के पश्चात निर्देश दिया गया कि स्टेडियम की साफ सफाई के साथ स्टेडियम के आस पास किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाये की कार्यवाही करे। कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में तत्काल अतिक्रमण प्रभारी इंन्द्रदेव सिंह चौहान के द्वारा अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। तथा स्टेडियम की साफ सफई भी कराई गई। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि शौचालयो की नियमित साफ सफाई कराई जाये।वही  भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने देखा कि एक शौचालय के आगन में पानी भरा हुआ है। कलेक्टर के द्वारा तत्काल पानी निकालने के साथ ही उस जगह की मरंम्मत कराने का निर्देश दिया गया।
   भ्रमण के दौरान निगमायुक्त के द्वारा वार्डवासियो को स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान पूछे जाने वाले सवालो से अवगत कराया गया एवं कहा गया  कि जल्द ही आपके शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण करने वाली टीम आयेगी। टीम के द्वारा आप लोगो से स्वच्छता से सबंधित सात सवाल पूछे जायेगे। सवालो का संतुष्टि पूर्वक जबाव देने पर नगर निगम को अंक प्राप्त होगा जिससे निगम की रैकिंग तय होगी। निगमायुक्त ने वार्डवासियो को मोबाईल फोन द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का फीडबैक देने हेतु प्रेरित किया। साथ कहा गया कि आप लोग अपने घर से निकलने वाले सूखे एवं गीले कचरे का अलग अलग रखे तथा निगम की कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ियो में ही कचरा डाले। भ्रमण के दौरान सहायक यंत्री जेपी त्रिपाठी, उपयंत्री विषाल खंत्री, श्रीमती सिवानी, स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, आरएस सिंह, विरेन्द्र द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES