नवनिर्मित सर्किट हाउस को प्रभारी मंत्री ने किया लोकार्पित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 12 जनवरी 2020

नवनिर्मित सर्किट हाउस को प्रभारी मंत्री ने किया लोकार्पित

अनुपपुर | 12-जनवरी-2020
 



 

 

 

   


    अनूपपुर जिला मुख्यालय पर शासकीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के समीप लोक निर्माण विभाग परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा नवनिर्मित सर्किट हाउस लागत 262 लाख का लोकार्पण मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री बिसाहूलाल सिंह, कोतमा विधायक श्री सुनील सराफ, सामाजिक कार्यकर्ता श्री जयप्रकाश अग्रवाल, श्री सिद्धार्थ शिव सिंह, श्री मयंक त्रिपाठी, श्री प्रेम कुमार त्रिपाठी, श्री मंगलदीन साहू, जनपद पंचायत अनूपपुर के अध्यक्ष श्री मंगल सिंह, कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।  
    इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि सर्किट हाउस जिले का मुकुट होता है। नवीन लोकार्पण से प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी। विकास के सभी कार्यों को गति दी जाएगी, जिसके लिए राशि की कमी नहीं आने दी जाएगी, ताकि विकास कार्य हो सके। श्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि नवनिर्मित सर्किट हाउस के लोकार्पण से अनूपपुर मुख्यालय में आगन्तुकों को सुविधाएं प्राप्त होंगी।  
    इस अवसर पर विधायक अनूपपुर श्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि अनूपपुर के चौतरफा विकास के लिए कार्य हो रहा है। प्रभारी मंत्री जी का सहयोग अतुलनीय है। आने वाले समय में अनूपपुर की नवीन विकासशील छवि विकसित होगी। अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित जिले में आवश्यक सुविधाओं के लिए अधोसंरचना के कार्यों को गति देकर जिले के विकास के सार्थक प्रयास किए जाएंगे। आपने कहा कि जिला मुख्यालय होने के बाद एक सर्वसुविधायुक्त सर्किट हाउस की कमी वर्षों से महसूस की जा रही थी, जो आज लोकार्पण के साथ पूरी हो गई है।
    कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि सर्किट हाउस को रमणीय तथा उत्कृष्ट बनाने के साथ ही उद्यान भी स्थापित किया जायेगा। कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री पाण्डेय ने तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी का आभार व्यक्त किया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES