न्यायालय में लंबित प्रकरणों में अधिकारी विशेष ध्यान दें- कलेक्टर - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 20 जनवरी 2020

न्यायालय में लंबित प्रकरणों में अधिकारी विशेष ध्यान दें- कलेक्टर

शिवपुरी | 20-जनवरी-2020
 



 

 

 

   
    जिन विभागों से संबंधित मामले न्यायालय में लंबित है। उन प्रकरणों में अधिकारी विशेष ध्यान दें। न्यायालय के प्रकरणों को प्राथमिकता से लेते हुए उनका जवाब प्रस्तुत करें अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बैठक में समीक्षा के दौरान दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अधिकारी उपस्थित होकर समय पर जबाब प्रस्तुत करें।
    सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अंतर विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जय किसान फसल ऋण माफी के प्रकरणों की समीक्षा की और कृषि विकास तथा किसान कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री तोमर को निर्देश दिए हैं कि ऐसे किसान जिनके गुलाबी फॉर्म भरे थे उनका निराकरण किया जा रहा है। साथ ही पूर्व में जो किसान आवेदन भी नहीं कर पाए थे उनके लिए भी 31 जनवरी तक आवेदन करने का एक और अवसर है इसलिए इसमें गतिशीलता के साथ काम होना चाहिए और किसानों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ मिलना चाहिए।
    बैठक में बीपीएल परिवार सत्यापन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिला आपूर्ति नियंत्रक और सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने अनुभाग में बीपीएल सर्वे की मॉनिटरिंग करें। सत्यापन दल में काम करने वाली टीम की समीक्षा करें। उन्होंने कहा है कि बीपीएल सर्वे में परिवारों की सत्यापन का काम जल्दी पूरा किया जाए। बैठक में  अन्य विभागों के कार्यो की भी समीक्षा की गई और समय सीमा में काम करने के निर्देश दिए गए।
    इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, एसडीएम एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक से अनुपस्थित रहने पर जीएमसीसीबी को नोटिस
    कोऑपरेटिव बैंक के जनरल मैनेजर बैठक में उपस्थित नहीं थे। टीएल बैठक से अनुपस्थित होने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि बिना किसी कारण और सूचना दिए बिना कोई भी अधिकारी बैठक से अनुपस्थित नहीं रहेगा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES