
विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने शनिवार को ग्राम सौरई में नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। उक्त भवन 14 लाख 48 हजार की लागत से बनकर तैयार हुआ है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री भार्गव ने कहा कि पंचायत भवन का बहुउपयोग किया जाए। उन्होंने ग्रामसभा से लेकर अन्य आयोजन पंचायत भवनो में ही करने की सलाह दी।
विधायक श्री भार्गव ने कहा कि उपरोक्त क्षेत्र उपेक्षित रहा है ग्राम पंचायत के सभी ग्रामों को डामरीकृत सड़कों से जोड़ा जाएगा। विधायक श्री भार्गव ने ग्राम बंधेरा में एक बैराज बनाए जाने पर भी सहमति व्यक्त की है।
विधायक श्री भार्गव ने कहा कि जिस प्रकार हम अपनी सम्पत्ति की देखभाल करते है ठीक वैसे ही शासकीय परिसम्पत्ति की देखभाल करें। कार्यक्रम को विदिशा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री रंधीर सिंह ठाकुर, विशेष अतिथि श्री नरेन्द्र पीतलिया, जिला योजना समिति के सदस्य श्री महेन्द्र यादव ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अजय कटारे ने तथा आगंतुकों के प्रति आभार श्री सुन्दर लाल मालवीय ने व्यक्त किया। कार्यक्रम स्थल पर श्री रवि कपूर, श्री नंद किशोर शर्मा, श्री रईस अहमद कुरैशी, श्री मनोज कपूर, श्री वीरेन्द्र पीतलिया, श्री आनंद प्रताप सिंह, श्री नरेन्द्र रघुवंशी, श्री दीवान किरार, श्री अनुज लोधी, श्री मोहर सिंह रघुवंशी, श्री बसंत पीतलिया, श्री देवेन्द्र दांगी, डॉ राजेन्द्र दांगी, श्री भूपेन्द्र रघुवंशी, श्री राजेश नेमा, श्री हेमंत शर्मा, श्री सोनू राजपूत, श्री जसवंत यादव, श्री मनोज कुशवाह, श्री मोनू पाल सहित ग्रामीण कार्यक्रम में मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें