राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 2713 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 2713 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे

शाजापुर | 09-जनवरी-2020
 



 

    जिला मुख्यालय पर 12 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 में जिले के 09 परीक्षा केन्द्रों में 2713 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा दो सत्रों में होगी। प्रथम सत्र प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक तथा द्वितीय सत्र दोपहर 02.15 बजे से शाम 04.15 बजे तक होगा। दिव्यांगों की सुविधा के लिए एक-एक व्हील चेयर परीक्षा केन्द्रों पर रखी जायेगी।
    परीक्षा नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय से प्राप्त जानकारी अनुसार राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 के लिए जिला मुख्यालय पर 09 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें परीक्षा केन्द्र शासकीय बी.एस.एन.पी.जी. कॉलेज में 350, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि में 360, शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक-1 में 400, सरस्वती हा.से.स्कूल दुपाड़ा रोड में 300, महर्षि विद्या मन्दिर में 200, एम.जी. कान्वेंट स्कूल में 350, कौटिल्य एकेडमी में 300, सहज पब्लिक स्कूल में 200, शासकीय उमावि क्रमांक-2 में 253 इस प्रकार कुल 2713 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

परीक्षा संबधी दिशा-निर्देश

     परीक्षा नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
     परीक्षार्थियों के कक्ष में जाने के पूर्व वीक्षक परिक्षार्थियों की तलाशी लें एवं यह सुनिश्चित करें कि परीक्षार्थी कक्ष में वर्जित वस्तुएं लेकर प्रवेश न करें। परीक्षार्थी अपने कपड़ों, कफलींक, चश्मा, जूते-मोजे, हाथ के बैंड/हाथ में बंधे बंधन, इत्यादि में नाना प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस का प्रयोग करते है अतः परीक्षा में किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिये परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जितहोगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेण्डल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। एसेसरीज जैस बालों को बांधने का क्लचर, बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वॉलेट, टोपी वर्जित है। सिर, नाक, कान, गला, हाथ-पैर, कमर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के आभूषण तथा हाथ में बंधे धागे, कलावा, रक्षा सूत्र आदि का सूक्ष्मता से परीक्षण कर वीक्षकों द्वारा परीक्षार्थी के कक्ष में जाने के पूर्व तलाशी ली जायेगी एवं विशेषतः महिला अभ्यर्थियो की तलाशी पूर्ण गरिमा के साथ महिला अधिकारी, कर्मचारी द्वारा ही ली जाये तथा महिला अभ्यर्थियों के दुपट्टे, चुन्नियॉ भली भॉंति जांच कर तुरंत वापस लौटा दिये जाये। परीक्षार्थियों को मोबाईल, केल्कुलेटर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पठन सामग्री एवं वर्जित वस्तुऐं लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं है। आवेदक के पास आयोग द्वारा निर्धारित किये गये फोटो परिचय पत्र में से कोई एक मूल फोटो परिचय पत्र अनिवार्य है। (केवल आधार कार्ड हेतू मूल प्रति की जगह छायाप्रति भी मान्य की जायेगी) जिन परीक्षार्थियों के पास प्रवेश पत्र नहीं है तथा उनका रोल लिस्ट में भी नाम नहीं है, उन्हें प्रवेश नहीं दिया जायेगा। जिन परीक्षार्थियों के पास प्रवेश पत्र नहीं हैं किन्तु केन्द्र पर भेजी गई रोल लिस्ट में उनका नाम है, उन्हें उनके मूल फोटो परिचय पत्र सूची में उपलब्ध फोटो तथा हस्ताक्षर से मिलान, प्रपत्र-6 की पूर्ति के आधार पर प्रवेश दिया सकेगा।
     वीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई परीक्षार्थी जैकेट, कोट आदि पहनकर नहीं आए। जैकेट, कोट पूर्णतः वर्जित रहेगा। केवल ऊनी स्वेटर ही मान्य रहेगा। वीक्षक अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस, मोबाईल नहीं ले जा सकेंगे। वीक्षक परीक्षा प्रारंभ होने से एक घण्टा पूर्व निर्धारित कक्ष में समस्त सामग्री के साथ पहुंचेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES