राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा जिले में 16 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से हुई संपन्न प्रथम पाली में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में 586 एवं द्वितीय पाली में 628 अनुपस्थित रहे - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 12 जनवरी 2020

राज्य सेवा एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा जिले में 16 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से हुई संपन्न प्रथम पाली में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में 586 एवं द्वितीय पाली में 628 अनुपस्थित रहे

मुरैना | 12-जनवरी-2020
 



 

     मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आज 12 जनवरी 2020 को राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 का आयोजन जिला मुख्यालय मुरैना में बनाये गये 16 परीक्षा केन्द्रों  में शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुई।  परीक्षा दो सत्रो में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 02.15 बजे से शाम 04.15 बजे तक आयोजित की गई। व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने स्वयं विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने मोबाइल काउन्टर, बैग काउन्टर सहित स्टॉफ एवं ड्यूटी देने वाले शिक्षकों आदि की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर द्वारा परीक्षा शान्ति पूर्ण एवं स्वतंत्र सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों को तैनात किया था, जो परीक्षा के समय उडन दस्तों दलों के साथ मानीटरिंग करते रहे।
     राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये संभागीय पर्यवेक्षक सेवा निवृत्त आईएएस श्री एसके उपाध्याय निर्धारित 16 परीक्षा केन्द्रों पर सत्त निगरानी रखे हुये थे। केन्द्राध्यक्ष आयोग द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किए गए थें। जो अपने-अपने केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न कराने में सफल रहे। राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा हेतु नियंत्रक कक्ष स्थापित किया था। जिले में बनाये गये सात परीक्षा केन्द्रो में कुल 5554 विद्यार्थियों को प्रारंभिक परीक्षा में भाग लेना था। प्रथम पाली में 4968 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 586 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। द्वितीय पाली में 5554 में से 4 हजार 926 परीक्षार्थी सम्मलित हुये जबकि 628 अनुपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES