राज्य सेवा एवं वन सेवा परीक्षा में विभिन्न वस्तुए रहेंगी प्रतिबंधित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

राज्य सेवा एवं वन सेवा परीक्षा में विभिन्न वस्तुए रहेंगी प्रतिबंधित

पन्ना | 10-जनवरी-2020
 



 

 

 


   

    मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इन्दौर द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 का आयोजन 12 जनवरी 2020 रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं अपरांह 2.15 बजे से 4.15 बजे तक दो सत्रों में जिले में आवंटित 11 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न होगी।
    प्रथम सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 9.30 बजे प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षार्थियों के कक्ष में प्रवेश पश्चात् प्रातः 9.30 बजे से 10 बजे तक का समय ओ.एम.आर. के वितरण तथा प्रतिष्टियों के लिए होगा। वास्तविक परीक्षा समय प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक का रहेगा। द्वितीय सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1.45 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षार्थियों के कक्ष में प्रवेश पश्चात् दोपहर 2 बजे से 2.15 बजे तक का समय ओ.एम.आर. के वितरण तथा प्रविष्टियों के लिए होगा। वास्तविक परीक्षा समय दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक रहेगा।
    परीक्षाओं के संबंध में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे ने बताया कि राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 के दौरान कोई भी परीक्षार्थी अपने कपडों, कपलींक, चश्मा, हाथ में बैंड/हाथ में बंधे बंधन, सभी प्रकार इलेक्ट्रानिक डिवाइस आदि परीक्षा केन्द्र में ले जाना प्रतिबंधित होगा। चेहरे को ढककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश नही कर सकेंगे। कोई भी ऐसा शरीर जैसे बालों बांधने वाले क्लेचर, बक्कल, घडी, कमर में पहनने वाले बेल्ट, धूप के चश्मे, वायलेट, टोपी आदि वर्जित होंगे। इसी तरह सिर, नाम, कान, गाल, हांथ, पैर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के अभूषण बांधने वाले धागे कलावा, रक्षा सूत्र आदि की सूक्ष्मता से जांच की जाएगी। परीक्षार्थी मोबाइल, केलक्युलेटर, इलेक्ट्रानिक उपकरण, पठन सामग्री आदि परीक्षा केन्द्र में नही ले जा सकेंगे। परीक्षार्थियों से प्राप्त सामग्री को रखने एवं वापस देने में 15 मिनट से अधिक का समय नही लगना चाहिए।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES