रेवासखी जिला स्तरीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

रेवासखी जिला स्तरीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित

हरदा | 16-जनवरी-2020
 



 

 

 


 

   भुआणा उत्सव हंण्डिया में 15 जनवरी 2020 रेवा सखी (शौर्या दल) का जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास डा. राहुल दुबे, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री प्रीति साहू एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
    भुआणा उत्सव हण्डिया में ग्राम एवं वार्ड स्तर पर चयनित 02 रेवा सखी का जिला स्तरीय सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार के द्वौरान चयनित रेवा सखी को रेवा सखी के मोनो से छपी टी-शर्ट, बैज आई-कार्ड, बुकलेट एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार सामग्री उपलब्ध कराया गयी ताकि इनकी ग्राम/वार्ड स्तर पर एक विशेष पहचान हो सके। अपर कलेक्टर श्रीमती गोयल द्वारा रेवा सखी के गठन के बारे में सक्षिप्त जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि रेवा सखी नाम माँ नर्मदा के नाम पर दिया है, उन्होने कहा रेवा मॉ नर्मदा का दूसरा नाम है।
    सेमिनार में माय किड्स अकादमी स्कूल हरदा की ओर से स्थानीय भाषा में नाटिका के माध्यम से उपस्थित रेवा सखी को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया एवं रेवा सखी को आत्म रक्षा के गुण भी सिखायें, सेमिनार में आयी रेवा सखियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती भी दी गई।
    श्री त्रिपाठी द्वारा रेवा सखी के प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं एवं बच्चों से संबंधी मुद्दो पर जन सामान्य को संवेदनशील बनाना, महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध होने वाली हिंसा में कमी लाने के लिये समाज को जागरूक करना, सामाजिक कुरीतियां जैसे बाल विवाह, दहेज बालिका भेदभाव, अनैतिक व्यापार आदि को कम करना तथा महिला एवं बालिकाओं से संबंधित मुद्दो को प्राथमिकता से सामुदायिक सहभागिता से निराकृत करना ही रेवा सखी का मुख्य उद्देश्य है। शौर्या दल के अंतर्गत गठित रेवा सखी में बालिकाऐं आगे आकर हिस्सा ले रही है ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES