सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के संबंध में बैठक संपन्न आयोजन को लेकर कलेक्टर ने दिये निर्देश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के संबंध में बैठक संपन्न आयोजन को लेकर कलेक्टर ने दिये निर्देश

सीहोर | 09-जनवरी-2020
 



 

     स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिन एवं युवा दिवस 12 जनवरी के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण जिले में सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम 12 जनवरी को टाउन हाल परिसर में प्रातः 8:30 बजे से आयोजित किया जाएगा।
     सामूहिक सूर्य नमस्कार जिले के सभी शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में आयोजित किया जाएगा तथा स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक तथा सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाएंगे। सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ एक संकेत पर किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रेडियो के माध्यम से होगा।
     सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजन के दौरान प्रात:8:30 बजे प्रतिभागियों का मैदान में एकत्रीकरण एवं सूर्य नमस्कार हेतु पंक्तिबद्ध, प्रात:8:50 बजे जनप्रतिनिधि का मंच पर आगमन, 8:55 बजे स्वागत, प्रात:9 बजे से कार्यक्रम समापन तक राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम, स्वामी विवेकानंद की रिकार्डेड वाणी, सामूहिक गायन, मप्र गान, सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम 10:30 बजे से 10:45 बजे तक आभार प्रदर्शन किया जाएगा।  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES