सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम पंचायत सिहोना का चयन - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम पंचायत सिहोना का चयन

ग्वालियर | 09-जनवरी-2020
 



 

 

 

   
        ग्वालियर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लोकसभा सदस्य श्री विवेक नारायण शेजवलकर की पहल पर आदर्श ग्राम योजनांतर्गत ग्वालियर लोकसभा की ग्राम पंचायत सिहोना (पिछोर) डबरा का चयन किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने सभी जिला अधिकारियों को भेजे गए पत्र में निर्देश दिए हैं कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत सिहोना में अपने-अपने विभाग से संबंधित निर्माण एवं विकास कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में डीपीआर तैयार करें।
        जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा चयनित आदर्श गाँव सिहोना का भ्रमण कर अपने-अपने विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इसके साथ ही आदर्श ग्राम में विभागीय स्तर से कोई नवाचार किया जा सकता हो तो उसका प्रस्ताव भी तैयार कर जिला पंचायत को प्रस्तुत करें।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES