समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 20 जनवरी 2020

समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

सीहोर | 20-जनवरी-2020
 



 

 

 

   
    सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सीएमओ एवं बीएमओ को निर्देशित किया कि सभी अस्पतालों का लगातार निरीक्षण करते रहें। 3-4 दिन में जाकर अस्पताल की व्यवस्थाएं देंखे कि मरीजों को कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है। यदि किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी हो तो तत्काल निराकरण करें। साथ ही डॉक्टरों की उपस्थित एवं समय पर भी ध्यान दें। अपवाद स्वरूप घटनाएं नहीं बनना चाहिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अविवादित सीमांकन प्रकरणों एवं सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों पर ध्यान देने के निर्देश दिए। बीपीएल सूची में लंबित प्रकरण तथा पीएम किसान निधि, पट्टा वितरण के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें।
    कलेक्टर श्री गुप्ता ने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत पिंक-1 एवं पिंक-2 फार्म भरे जाने के संबंध में किसानों को अधिक से अधिक जानकारी पहुंचाएं। इसके लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग करें। कोई भी पात्र किसान ऋण माफी योजना से छूट न पाए। ग्राम सभाओं में भी एजेण्डा डालकर फार्म जमा करवा सकते हैं।
    कलेक्टर ने फसलों के उपार्जन से पूर्व सभी विकासखंडों में सायलो बैग के निर्माण के संबंध में अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर श्री गुप्ता ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पानी की चोरी रोकने के निर्देश दिए है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES