सौरभ बना जेसीबी का मालिक "खुशियों की दास्तां" - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 15 जनवरी 2020

सौरभ बना जेसीबी का मालिक "खुशियों की दास्तां"

अशोकनगर | 15-जनवरी-2020
 



 

 

 


 

    बेरोजगार युवाओं को स्वावलम्बी बनाने में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना सार्थक सिद्ध हो रही है। योजना की विश्वसनीयता का ही परिणाम है कि जिला मुख्‍यालय अशोकनगर निवासी सौरभ बिजोले जेसीबी के मालिक बन गए हैं। सौरभ बिजोले को वर्ष 2019-20 में मुख्‍यमंत्री युवा उद्यमी योजनातर्गत जिला अंत्‍यावसायी कार्यालय के माध्‍यम से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अशोकनगर द्वारा 26  लाख रूपए की राशि का ऋण जेसीबी मशीन हेतु स्‍वीकृत हुआ। साथ ही विभाग द्वारा हितग्राही को 5 लाख 20 हजार रूपए की राशि का अनुदान दिया गया। जेसीबी का मालिक बनने पर सौरभ बिजोले काफी खुश है और वे प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री कमलनाथ जी को हृदय से धन्‍यवाद देते है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES