सेडनेट के कारण ऑफ सीजन खीरा उगाकर कमा रहे है अच्छा लाभ "खुशियो की दास्ता" - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 11 जनवरी 2020

सेडनेट के कारण ऑफ सीजन खीरा उगाकर कमा रहे है अच्छा लाभ "खुशियो की दास्ता"

बड़वानी | 11-जनवरी-2020
 



 

 

 


    बड़वानी जिले के विकासखण्ड पानसेमल के छोटे से ग्राम जूनापानी के कृषक श्री प्रवीण नारायण जाधव, 3 हजार वर्ग मीटर के सेडनेट में ऑफ सीजन खीरा उगाकर प्रति वर्ष 6 लाख का शुद्ध मुनाफा कमा रहे है। उनका कहना है कि शासन से मिलने वाले 50 प्रतिशत अनुदान के कारण सेडनेट पर होने वाला व्यय अधिकतम 2 वर्षो में ही वसूल हो जाता है। जिसके कारण किसानो को बाद में अच्छा लाभ होने लगता है। क्योंकि सेडनेट के कारण फसल उत्पादन में होने वाला व्यय जहॉ कम हो जाता है, वही उत्पादन भी भरपूर और ऑफ सीजन में आने के कारण भाव भी अच्छा मिलता है।
    अपने जैसे मझोले किसानो को प्रोत्साहित करते हुये श्री जाधव बताते है कि उद्यानिकी विभाग से मिलने वाले 50 प्रतिशत अनुदान के यह सेडनेट कमाल के साधन है। इसमें सब कुछ हमारे नियंत्रण में रहता है। जिसके कारण बाहर का तापमान, ठण्ड, अंदर लगी फसल को प्रभावित नही कर पाता, वही कीट - व्याधि का प्रकोप भी ना के बराबर होने से उत्पादन लागत कम पड़ता है। इससे किसानों का शुद्ध लाभ दो गुणा तक बढ़ जाता है। और यही लाभ, किसानो को मालामाल कर देता है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES