सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में लापरवाही पर 7 अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में लापरवाही पर 7 अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

सीधी | 09-जनवरी-2020
 



 

 

 

   
   कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर 7 अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं। तीन दिवस में समाधान कारक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
   कलेक्टर श्री चौधरी ने कर्तव्य में लापरवाही के कारण आर. के. सिन्हा उपखण्ड अधिकारी सिहावल, डा. के. के. पाण्डेय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, विशेष श्रीवास्तव महाप्रबंधक केंद्रीय सहकारी बैंक, माईकल तिर्की तहसीलदार बहरी, दल प्रताप सिंह पैगाम कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सिहावल, ललित मेहरा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीधी एवं आकाश देव सिंह चौहान पटवारी हल्का मोहनिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं।
   उल्लेखनीय है कि म.प्र. शासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए सीएम हेल्पलाईन का संचालन भोपाल स्थित काल सेण्टर के माध्यम से किया जाता है, जिसकी समीक्षा कलेक्टर द्वारा सतत् रूप से की जाती है। शिकायतों के समय से निराकरण नहीं करने तथा बिना निराकरण दर्ज किए शिकायतों के ऊपर के स्तर पर अंतरित होने पर जिले की प्रगति एवं ग्रेडिंग प्रभावित होती है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए पदीय दायित्वों के निर्वहन में जानबूझकर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES