‘शासन से मदद पाकर हिरा खातम ने शुरू की जनरल स्टोर्स एण्ड स्टेशनरी दुकान "खुशियों की दास्ताँ" - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

‘शासन से मदद पाकर हिरा खातम ने शुरू की जनरल स्टोर्स एण्ड स्टेशनरी दुकान "खुशियों की दास्ताँ"

जबलपुर | 16-जनवरी-2020
 



 

 

 


   


  

  जबलपुर जिले के पनागर विकासखण्ड की मौलाना वार्ड निवासी हिरा खातम सिलाई का काम करती थी। सिलाई के काम से उन्हें बमुश्किल 4 हजार रूपए मासिक आय हो पाती थी। इस दौर में इतनी कम आय में अपने 4 सदस्यीय परिवार का खर्च चलाना मुश्किल होता था। परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने से हमेशा सोचती थी कि कुछ ऐसा किया जाए जिससे घर की आर्थिक स्थिति मजबूत हो। हिरा खातम काम करके आर्थिक रूप से अपने पति को मदद देना चाहती थी। तब उन्हें एमपी ऑनलाइन तथा हाथकरघा कार्यालय जबलपुर से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के संबंध में पता चला और अब हिरा खातम की आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा सुदृढ हो गयी है।
    हिरा खातम ने जिला हाथकरघा कार्यालय जबलपुर से मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना के संबंध में जानकारी लेकर हाथकरघा कार्यालय के माध्यम से जनरल स्टोर्स दुकान के लिए 3 लाख रूपये का ऋण लेने के लिए सेंट्रल बैंक पनागर में आवेदन फार्म जमा किया। सेंट्रल बैंक पनागर द्वारा 3 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत कर लिया गया। ऋण राशि में से उन्हें 90 हजार रूपये का अनुदान भी मिला। हिरा खातम ने इन पैसों से जिया जनरल स्टोर्स एण्ड स्टेशनरी की दुकान खोली। जिससे प्रतिमाह हिरा खातम को आठ से नौ हजार रूपये की आय हो जाती है। इस राशि से हिरा अपनी बैंक की किश्त समय पर जमा कर रही है। साथ ही अपने परिवार की भी मदद कर पा रही है। अपने जीवन के इस नये मोड के लिए मुख्यमंत्री जी को श्रेय देने के साथ ही अन्य महिलाओं को स्व-रोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित कर रही है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES