शिक्षक स्कूलों से गायब नहीं रहे परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुये विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिये मेहनत करें कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने दिये शिक्षकों, व्याख्याताओं को निर्देश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 15 जनवरी 2020

शिक्षक स्कूलों से गायब नहीं रहे परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुये विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिये मेहनत करें कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने दिये शिक्षकों, व्याख्याताओं को निर्देश

मुरैना | 15-जनवरी-2020
 



 

 

 


    चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेणू तिवारी ने कहा है कि आगामी हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षायें नजदीक है, परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुये शिक्षक अपने कर्तव्यों से गायब नहीं रहें। स्कूल में समय पर आयें, वे लगातार कक्षायें लेते रहे, अपनी कड़ी मेहनत और निष्ठा से विद्यार्थियों को पढ़ाये ताकि आपके स्कूल की रेंक बेहतर रहे। आप भी अपने बेहतर कार्य के लिये प्रशंसनीय रहे। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से हमें उन विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जो पढ़ाई में कमजोर है। उनकी वर्ष बेकार नहीं जाना चाहिये।
    चम्बल कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने कहा कि मैं भी लगातार रेमीडियल मैराथन क्लास ले रही हूं। छात्रों के मुख्य विषय भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान, अग्रेंजी, हिन्दी और गणित है, इन सभी विषयों में मेहनत कराने की आवश्यकता है। परीक्षाओं का मात्र डेढ़ मात्र रहा है। जितनी मेहनत शिक्षक करेंगे उतनी ही, मेहनत विद्यार्थी करके अपनी परसेन्टेज की पोजीशन संभाल सकते है।
    कमिश्नर ने कहा कि मैं लगातार स्कूलों का भ्रमण कर रही हूं, मुझे स्कूल से शिक्षक व्याख्याता गायब नहीं मिलना चाहिये। अगर ऐसी स्थिति पाई जायेगी तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। वे लगातार कक्षाओं को लेते रहे, निश्चित ही परीक्षाफल बेहतर रहेगा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES