श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में 1 लाख से अधिक की राशि दान में प्राप्‍त - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 15 जनवरी 2020

श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में 1 लाख से अधिक की राशि दान में प्राप्‍त

उज्जैन | 15-जनवरी-2020
 



 

 

 


   




     श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में दर्शन के लिये गुजरात प्रान्त के अहमदाबाद निवासी श्री जालूराम प्रभूराम चौधारी  के द्वारा 01 लाख 31 हजार रू. का चेक श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के प्रशासक श्री एस.एस. रावत को भेंट किया। दानदाता द्वारा मंदिर की व्‍यवस्‍था एवं साफ-सफाई व्‍यवस्‍थाओं की प्रशंसा की। प्रशासक श्री रावत द्वारा दानदाता को मंदिर की योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर स्‍मार्ट सिटी सी.ई.ओ श्री प्रदीप जैन, मंदिर प्रबंध समिति सदस्‍य श्री आशीष पुजारी आदि उपस्थित थे।
   ज्ञात हो कि श्री महाकालेश्‍वर मंदिर की सभी व्‍यवस्‍थायें दान के माध्‍यम से ही संचालित होती हैं।  श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में भक्‍त अपनी इच्‍छा व मनोकामना पूर्ण होने पर अपनी श्रद्धानुसार  भगवान श्री महाकालेश्‍वर को वस्‍तु, रूपये आदि भेंट स्‍वरूप अर्पित करते हैं साथ ही श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र, गौशाला आदि  में भी अपनी श्रद्धानुसार दानदाता दान करते हैं। समय –समय पर मंदिर के अधिकारी/ पुजारी/ पुरोहितों/ मंदिर प्रबंध समिति सदस्‍यों व कर्मचारियों के माध्‍यम से भी भक्‍तों को मंदिर में दान करने  हेतु प्रेरित किया जाता है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES