स्कूलों में आयुष्मान भारत निरामय योजना की नारा प्रतियोगिता 28 जनवरी को आयोजित होगी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 19 जनवरी 2020

स्कूलों में आयुष्मान भारत निरामय योजना की नारा प्रतियोगिता 28 जनवरी को आयोजित होगी

उज्जैन | 19-जनवरी-2020
 



 

     आयुष्मान भारत निरामय मध्य प्रदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिये स्कूल एवं कॉलेज में नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। नारा लेखन प्रतियोगिता हेतु पुरस्कार राशि एक हजार रुपये निर्धारित की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 28 जनवरी को प्रथम चरण में जिले में कुल 15 स्कूलों क्रमशः शा.उत्कृष्ठ उ.मा. विद्यालय माधव नगर उज्जैन शा.कन्या उ.मा.विद्यालय दशहरा मैदान उज्जैन, शा.कन्या उ.मा.विद्यालय सराफा उज्जैन, शा.मॉडल उ.मा.विद्यालय उज्जैन, शा.कन्या उ.मा.विद्यालय विजयाराजे उज्जैन, शा.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय बड़नगर, शा.कन्या उ.मा.विद्यालय बड़नगर, शा.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय महिदपुर, शा.कन्या उ.मा.विद्यालय महिदपुर, शा.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय खाचरौद, शा.कन्या उ.मा.विद्यालय खाचरौद, शा.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय तराना, शा.कन्या उ.मा.विद्यालय तराना, शा.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय घटिृया, शा.मॉडल उ.मा.विद्यालय घटिृया में प्रतियोगिता को आयोजित की जायेगी। नारे लेखन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को प्रति स्कूल नगद प्रथम पुरस्कार 500 रुपये., द्वितीय पुरस्कार 300 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 200 रुपये प्रदान किये जायेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES