स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है सेना भर्ती में मुस्तैदी से काम - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है सेना भर्ती में मुस्तैदी से काम

शिवपुरी | 10-जनवरी-2020
 



 

    शिवपुरी नगर में चल रही भारतीय सेना की भर्ती में स्वास्थ्य विभाग की तीन टीम पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर भर्ती में आने वाले अभ्यार्थियों का उपचार कर रही है।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी के निर्देशानुसार शिवपुरी नगर में सेना भर्ती के दौरान आने वाले हजारों अभ्यार्थियों को उपचार प्रदान करने के लिए चौबीसों घंटे तीन हेल्थ टीमों को मय एम्बुलेंस के पदस्थ किया गया है। जिसमें चिकित्सक, कम्पाउंडर, वार्ड वाय मय दवाओं के उपस्थित है। यह एम्बुलेंस भर्ती स्थल फिजिकल कालेज ग्राउंड के छात्रावास पर उपस्थित रहकर रोगग्रस्त तथा चोटिल अभ्यार्थियों का उपचार कर रही है।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा 08 जनवरी 2020 को अभ्यार्थियों को लाने व ले जाने के लिए लगाई गई बस से फिसलकर गिरने से एक अभ्यार्थी के हाथ में फैक्चर हो गया, उसे एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय ले जाकर उपचार किया गया। 09 जनवरी 2020 को एक रोगी को उल्टी दस्त से ग्रसित होने पर उसका परीक्षण कर दवाएं दी गई। इसी दिन भर्ती प्रक्रिया में दौड़ के दौरान गिरने से चोटिल हुए 08 अभ्यार्थियों तत्काल उपचार उपलब्ध कराया गया।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.एल शर्मा ने बताया कि सेना भर्ती में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए वह स्वयं भर्ती स्थल का निरंतर भ्रमण कर रहे हैं और आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को निर्देशित करने का काम कर रहे हैं। जिसके तहत 10 जनवरी 2020 को केंटिन पर उपलब्ध भोजन को ढककर रखने की सलाह दी गई। जिससे खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता तथा शुद्धता बनी रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES